Home » The Photon News Exclusive: जमशेदपुर में कुछ दुकानदार दे रहे GST की दरें कम होने का लाभ, अधिकतर कर रहे स्टॉक खत्म होने का इंतजार

The Photon News Exclusive: जमशेदपुर में कुछ दुकानदार दे रहे GST की दरें कम होने का लाभ, अधिकतर कर रहे स्टॉक खत्म होने का इंतजार

वस्तु एवं सेवा कर की दरें कम होने को लेकर बाजार में अभी उहापोह की स्थिति

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur Hindi News : केंद्र सरकार ने जीएसटी की दरें घटा दी हैं। लेकिन, जमशेदपुर में सोमवार को कुछ दुकानों पर ही ग्राहकों को इसका लाभ मिला। अधिकतर दुकानों पर पुराने महंगे रेट पर ही सामान बेचे गए। इससे ग्राहकों के बीच उहापोह की स्थिति बनी रही। ग्राहकों ने दुकानदारों से जीएसटी की दरें कम होने का हवाला दिया तो जवाब मिला कि अभी उनके पास जो सामान है वह जीएसटी रेट की पुरानी दरों का है। इसलिए, अभी महंगे पुराने रेट पर ही सामान बेचा जा रहा है।

सोमवार को हम जीएसटी की दरें कम होने के बाद बाजार का माहौल लेने निकले। मानगो में कई दुकानों पर दस्तक दी। मानगो रोड नंबर 15 में गुमटी में पनीर, बटर, दूध, दही आदि बेचने वाले दुकानदार रामकुमार से हमने पूछा कि 1 लीटर दूध कितने का है। उन्होंने तपाक से जवाब दिया 60 रुपए। जब उनसे जीएसटी की दरें कम होने की बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी पुरानी जीएसटी दरों पर ही समान बेचा जा रहा है। कम रेट पर समान मिलेगा तो कम रेट पर बेचा जाएगा। अभी डीलर की तरफ से ऐसी कोई सूचना नहीं दी गई है।

यहां पुराने रेट पर ही बिक रहे सामान

मानगो के जवाहर नगर में किराना की दुकान चलाने वाले मोहम्मद आजम ने 1 लीटर दूध का दाम 62 रुपए बताया। उन्होंने बाजार में चल रहे रेट से ₹2 अधिक बताया। इसका कारण पूछने पर मोहम्मद आजम का कहना था कि वह फ्रिज में दूध ठंडा करने के लिए ₹2 ले रहे हैं। जब उनसे कहा गया कि बाकी अन्य दुकानदार और शहर में ₹60 का ही 1 लीटर दूध मिलता है तो उनका जवाब था कि वहीं से ले लीजिए। डिमना रोड पर किराना दुकानदार रमेश कुमार बताते हैं कि अभी सस्ती जीएसटी दरों पर सामान नहीं आया है। अभी उनकी दुकान में पुराना समान है। इसीलिए वह पुराने रेट पर ही सारा सामान बेच रहे हैं।

मानगो के मलिक स्टोर पर भी अभी पुराने रेट पर ही अधिकतर सामान बेच जा रहे हैं। यहां 200 ग्राम बटर का दाम ₹120 है। 1 किलो दूध ₹60 में बिक रहा है। 1 किलो दही का दाम 72 रुपए है, जबकि 70 ग्राम चीज का दाम 139 रुपए है।

अपना मार्ट दे रहा जीएसटी का फायदा

मानगो में अपना मार्ट जीएसटी का फायदा दे रहा है। यहां कई चीजों के दाम कम हुए हैं। अपना मार्ट में बाकायदा पोस्टर लगाकर बताया जा रहा है कि जीएसटी के रेट कम होने से कितने सामान सस्ते हुए हैं। अपना मार्ट में कई समान सस्ते किए गए हैं। यहां 500 ग्राम बादाम पहले 559 रुपए का था। अब जीएसटी की दरें कम होने के बाद इसे 399 में बेचा जा रहा है। गोला स्पंज का दाम पहले 299 रुपए था, अब यह 13% सस्ता होकर 245 रुपए में बिक रहा है। अपना मार्ट में हल्दीराम भुजिया का पैकेट भी सस्ता हुआ है। 1 किलोग्राम भुजिया का दाम पहले 290 रुपए लिया जा रहा था। अब ग्राहकों को 258 रुपए में भुजिया दी जा रही है। विम डिश वॉश बार का भी दाम घटा है। 500 ग्राम विम डिश बार पहले ₹60 में थी। अब इसे 46 रुपए में दिया जा रहा है। यहां ड्राई छोला भी सस्ता हुआ है। 500 ग्राम ड्राई छोला के पैकेट का दाम पहले 219 रुपए था। अब इसका दाम घटकर 157 रुपए हो गया है।

यहां साबुन व बटर भी हुआ सस्ता

5 पीस लक्स साबुन का बंडल पहले 110 रुपए में बेचा जा रहा था। अब यह ₹98 में दिया जा रहा है। पनीर का दाम भी घटा है। अमूल पनीर का 200 ग्राम का पैकेट सस्ता हुआ है। यह पैकेट पहले 95 रुपए में बेचा जाता था। सोमवार को इसे 88 रुपए में बेचा जा रहा है। पारले-जी के बिस्कुट के दाम भी घटे हैं। पारले-जी बिस्कुट का 800 ग्राम का पैकेट पहले ₹100 में था। सोमवार को इसे 83 रुपए में बेचा गया। इसी तरह सर्फ एक्सेल बार डिटर्जेंट का 200 ग्राम का पैकेट भी सस्ता हुआ है। यह डिटर्जेंट 128 रुपए में 200 ग्राम दिया जा रहा था। सोमवार को इसका दाम कम करने के बाद इसे 108 रुपए में बेचा जा रहा है। पारले का न्यूट्री क्रंच डाइजेस्टिव का एक किलोग्राम का पैकेट पहले 320 रुपए में था। अब इसे 142 रुपए में दिया जा रहा है। अमूल का गाय का 500 ग्राम घी का पैकेट पहले 330 रुपए में बेचा जाता था। अब इसकी कीमत 299 रुपए हो गई है। यहां अमूल बटर का दाम भी घटा है। अमूल बटर का 500 ग्राम का पैकेट पहले 305 रुपए में बेचा जा रहा था। सोमवार को इसका दाम 281 रुपए हो गया है।

Related Articles

Leave a Comment