- औचक निरीक्षण में नपे थाना प्रभारी, इसके बाद की गई कार्रवाई
- द फोटोन न्यूज ने कार्यों में लापरवाही बरतने को लेकर प्रकाशित की थी खबर
- ड्यूटी से मिले नदारद, स्टेशन डायरी भी नहीं मिला मेंटेन
रांची : रांची के पिठोरिया थानेदार को सस्पेंड कर दिया गया है। डीआईजी सह रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने यह कार्रवाई की है। दरअसल, पिठोरिया थानेदार अपनी ड्यूटी के प्रति सजग नहीं थे। कार्यों में लापरवाही बरतने और अपने अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारी पर नियंत्रण नहीं रखने को लेकर रांची एसएसपी ने थानेदार गौतम रॉय को सस्पेंड कर दिया। बता दें कि ‘द फोटोन न्यूज’ ने पिठोरिया थानेदार पर लापरवाही बरतने को लेकर कई बार खबर प्रकाशित की थी। इस दौरान थानेदार के ऊपर कुख्यात अपराधी सजाउद्दीन अंसारी को संरक्षण देने के आरोप की भी खबर प्रकाशित की गई थी। उस समय ग्रामीण एसपी समित अग्रवाल ने कहा था मामले की जांच कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
औचक निरीक्षण में नपे थानेदार:::
एसएसपी को लगातार पिठोरिया थाने की शिकायतें मिल रही थी। इस बीच एसएसपी ने खुद पिठोरिया थाने का निरीक्षण का मन बना लिया। 20 फरवरी की देर रात एसएसपी पिठोरिया थाना पहुंचे। इस दौरान थाना प्रभारी गौतम रॉय ड्यूटी से नदारद मिले। औचक निरीक्षण के दौरान थाने में कुछ भी सामान्य नहीं मिला।
थाने में नहीं थे पुलिसकर्मी:
पिठोरिया थाना का हाल देखकर एसएसपी चौंक गए। निरीक्षण के दौरान थाने में अन्य पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थे। एसएसपी ने देखा कि थाने में ओडी अफसर भी मौजूद नहीं हैं। एसएसपी ने स्टेशन डायरी को भी देखा। स्टेशन डायरी भी मेंटेन किया हुआ नहीं मिला। एसएसपी ने पाया कि डायरी में जिस ओडी अफसर सत्यदेव प्रसाद का नाम अंकित है, उनकी ड्यूटी गश्ति दल में भी है। डायरी में थाना प्रभारी ने अंतिम प्रपत्र भी अंकित नहीं किया था। इसके बाद एसएसपी ने एक्शन लिया। कार्रवाई करते हुए एसएसपी ने पिठोरिया थानेदार को सस्पेंड कर दिया। इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है।

क्या है आदेश में::
आदेश में कहा गया है कि औचक निरीक्षण के दौरान पिठोरिया थाने में कई तरह की खामियां पाई गई। इससे प्रतीत होता है कि पिठोरिया थानेदार अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाह हैं। कहा गया कि वे अनुशासनहीन, कर्तव्यहीन और एक अयोग्य पुलिस पदाधिकारी हैं। इस कारण से उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।
नहीं बक्शे जायेंगे लापरवाह अफसर
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि लापरवाही बरतने वाले किसी भी पुलिस अफसर को बख्शा नहीं जाएगा। जो भी पुलिस पदाधिकारी अपने कर्तव्य के प्रति सजग नहीं रहेंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। लापरवाही को किसी भी कीमत पर नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।