फोटोन न्यूज : टाटा पंच मौजूदा दौर में इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली माइक्रो एसयूवी है। इस कार की पॉपुलैरिटी को देखते हुए कंपनी इसका CNG वेरियंट लाने की तैयारी में है। लॉन्च होने के बाद सीएनजी किट के साथ आने वाली यह कंपनी की चौथी कार होगी। इससे पहले कंपनी अपने 3 मॉडल्स को फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ बाजार में उतार चुकी है। इसमें Tiago, Tigor और Altroz शामिल हैं।
लॉन्च होने के बाद इस गाड़ी को देगी टक्कर
टियागो, टिगोर और अल्ट्रोज़ के बाद पंच सीएनजी टाटा का चौथा सीएनजी मॉडल होगा। इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई Hyundai Exter से होगा, जो फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ भी उपलब्ध है। पंच सीएनजी को कई ट्रिम्स में पेश किए जाने की संभावना है, जिसका विवरण लॉन्च के करीब सामने आएगा।
शानदार फीचर्स से लैस है Tata Punch iCNG
Tata Punch में नई पीढ़ी का 1.2 लीटर रेवोट्रॉन बीएस-6 इंजन है। जो नई डायना-प्रो टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह इंजन 85hp की ताकत और 113Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। पंच में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मोड हैं। कंपनी ने Tata Punch को हर मौसम और भौगोलिक परिस्थितियों में चलाकर टेस्ट किया है। इसे अन्य एसयूवी की तरह -10 डिग्री सेल्सियस वाले लद्दाख से लेकर 50 डिग्री तापमान वाले जैसलमेर तक में ड्राइव किया जा सकता है।
शानदार माइलेज का दावा
माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि टाटा पंच मैनुअल टांसमिशन में 18.97 kmpl और ऑटोमैटिक में 18.82 kmpl माइलेज देने में सक्षम है। दिल्ली में टाटा पंच की एक्स-शोरूम कीमत 5.48 लाख रुपये से शुरू है।
इन कंपनियों की माइक्रो एसयूवी से मुकाबला
Micro SUV Tata Punch की भारत में Maruti Ignis और Mahindra KUV100 समेत अन्य कंपनियों की माइक्रो एसयूवी से टक्कर होगी। टाटा पंच को कई आकर्षक कलर ऑप्शंस के साथ ही डुअल टोन में भी पेश किया जाएगा। हाल ही में इसे ऑरेंज कलर ऑप्शन में देखा गया था। यह टाटा मोटर्स के नए ALFA-ARC (Agile Light Flexible Advanced Architecture) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड पहली कार होगी, जिसमें Impact 2.0 डिजाइन लैंग्वेज देखने को मिलेगा। साथ ही कई सारे सेगमेंट फर्स्ट और लेटेस्ट फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।
काफी आकर्षक है लुक और डिजाइन
टाटा पंच को सब-4 मीटर एसयूवी कैटगरी में पेश किया जाएगा और इसमें सी-पिलर इंटीग्रेटेड डोर हैंडल, स्क्वॉयर व्हील आर्चेज, बड़ा फ्रंट बंपर, प्लास्टिक बॉडी क्लैडिंग, स्प्लिट हेडलैंप के साथ ही LED DRL और LED टेललैंप देखने को मिलेंगे। टाटा पंच में 16 इंच की अलॉय व्हील दिखेगी। टाटा पंच कंपनी की बेस्ट सेलिंग मिड साइज एसयूवी टाटा नेक्सॉन से नीचे वाले सेगमेंट में बिकेगी, जिसकी कीमत कम होगी।