Home » Mahakumbh Digital Lost and Found Centers : महाकुंभ में होंगे 10 डिजिटल खोया-पाया केंद्र, मिलेगी हर जानकारी

Mahakumbh Digital Lost and Found Centers : महाकुंभ में होंगे 10 डिजिटल खोया-पाया केंद्र, मिलेगी हर जानकारी

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

प्रयागराज : महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने दस अत्याधुनिक डिजिटल खोया-पाया केंद्र स्थापित किए हैं। यह केंद्र श्रद्धालुओं के लिए एक बेहतरीन पहल साबित हो रहे हैं, जहां वे खोए हुए व्यक्ति या सामान की सूचना प्राप्त कर सकते हैं।

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे केंद्र

इन केंद्रों को विभिन्न आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। इसमें प्रतीक्षा कक्ष, चिकित्सा कक्ष और महिलाओं और बच्चों के लिए जलपान क्षेत्र जैसी व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त, 55 इंच की एलईडी स्क्रीन पर खोया-पाया सामान और व्यक्तियों के बारे में जानकारी प्रदर्शित की जाएगी। इन स्क्रीन के जरिए मेला क्षेत्र में उपलब्ध सभी सुविधाओं और घाटों से संबंधित जानकारी भी श्रद्धालुओं को दी जाएगी।

खोये व्यक्तियों व सामान की सूचना

अपर महानिदेशक (एडीजी) जोन, भानु भास्कर ने जानकारी दी कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खोया-पाया केंद्रों का संचालन किया जाएगा। इन केंद्रों पर कम्प्यूटराइज्ड तरीके से लापता व्यक्तियों और सामान की जानकारी दर्ज की जाएगी। इसके अलावा, फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी जानकारी साझा की जाएगी, जिससे श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई न हो।

पूरी मेला परिसर में पूछताछ केंद्र

महाकुंभ मेले के क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए पूछताछ केंद्र भी स्थापित किए गए हैं, जिनसे उन्हें महाकुंभ, प्रयागराज शहर और मेला क्षेत्र से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। ये केंद्र डिजिटल रूप से जुड़े हुए हैं और हर प्रकार की सूचना प्रदान करने के लिए तत्पर हैं।

Read Also- Mahakumbh Economy Boost : महाकुंभ से UP की इकोनॉमी को मिलेगा जबरदस्त बूस्ट, CM योगी ने बताए फायदे, जानें…

Related Articles