Home » Khunti Road Accident : एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत, तेज रफ्तार और लापरवाही बनी जानलेवा

Khunti Road Accident : एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत, तेज रफ्तार और लापरवाही बनी जानलेवा

Jharkhand News : बिना हेलमेट, एक बाइक पर तीन लोग, पेड़ से टकराकर हुई त्रासदी

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खूंटी : झारखंड के खूंटी ज़िले में रविवार को कर्रा थाना क्षेत्र के संगोर गांव के पास एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों की पहचान रेला मिंज (48), उनके पुत्र अभिषेक मिंज (20) और भतीजे रोहित मिंज (20) के रूप में हुई है। तीनों मालगो गांव के निवासी थे और बिरदा गांव से लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गए।

कैसे हुआ हादसा

ग्रामीणों और पुलिस के मुताबिक, तीनों एक ही बाइक पर सवार थे और किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। बाइक की रफ्तार तेज थी और संगोर स्कूल के पास एक तीखे मोड़ पर नियंत्रण खो बैठी। अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई, जिससे तीनों व्यक्ति सिर के बल गिर पड़े और मौके पर ही दम तोड़ दिया।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मेहा पंचायत के मुखिया और स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत कर्रा थाना को दी। थाना प्रभारी मनीष कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सर्किल इंस्पेक्टर अशोक सिंह ने बताया कि कागजी कार्रवाई पूरी कर परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

Read Also- Khunti Road Accident BJP Leader Dies : बोलेरो की टक्कर से भाजपा गोविंदपुर मंडल अध्यक्ष की मौत

Related Articles