Home » Road Accident in Simdega : सिमडेगा में सड़क हादसा : ट्रक की चपेट में आए तीन युवकों की मौत, एक घायल

Road Accident in Simdega : सिमडेगा में सड़क हादसा : ट्रक की चपेट में आए तीन युवकों की मौत, एक घायल

by Rakesh Pandey
Udaipur Truck temp Collision
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सिमडेगा: सिमडेगा जिले के केरसई थाना क्षेत्र में रविवार की देर शाम हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना करंगागुड़ी के पास हुई, जब तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में एक स्कूटी सवार युवकों का समूह आ गया। दुर्घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।

घटना का विवरण

मृतकों की पहचान अभिषेक तिग्गा (कुरडेग परकला अंबाटोली निवासी), आशीष लकड़ा (सेवई खूंटी टोली निवासी) और विक्रम बिलुंग (सेवई रूगड़ा बहार निवासी) के रूप में हुई है। ये सभी युवक स्कूटी से कुरडेग परकला की ओर जा रहे थे, जब अचानक करंगागुड़ी के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस भीषण सड़क हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथा युवक अमन तिग्गा, गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को पहले सिमडेगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। हालांकि, उसकी स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है।

प्रशासनिक कार्यवाही

इस हादसे की सूचना मिलते ही केरसई थाना प्रभारी रामनाथ राम अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई है और एक घायल को अस्पताल भेजा गया है। घटनास्थल पर एक टू-व्हीलर वाहन भी बरामद किया गया है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है, ताकि दुर्घटना के कारणों का पता चल सके।

स्थानीय नेताओं की संवेदना

घटना की जानकारी मिलते ही सिमडेगा के विधायक भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घायल युवक को बेहतर इलाज दिलाने की कोशिश की और मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। इसके अलावा, सिमडेगा सिविल सर्जन रामदास पासवान भी घटना की सूचना मिलने के बाद सदर अस्पताल पहुंचे और घायल युवक को समुचित इलाज देने के लिए मेडिकल टीम को दिशा-निर्देश दिए। सिविल सर्जन ने अस्पताल में इलाज की व्यवस्था की और स्थिति का जायजा लिया।

कांग्रेस पार्टी का समर्थन

इस दुखद घटना के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष डेविड तिर्की और कांग्रेस नेता शिशिर मिंज भी घायल युवक के इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौजूद रहे। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा कि इस दुख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि घायल युवक को जल्द से जल्द बेहतर इलाज दिया जाए और मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाए।

हादसे की गंभीरता

यह दुर्घटना न केवल स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ा झटका है, बल्कि यह सड़क सुरक्षा के मुद्दे को भी उजागर करती है। तेज रफ्तार और ट्रकों की अनियंत्रित गति अक्सर ऐसे हादसों का कारण बनती है। इस हादसे में तीन युवकों की असमय मौत ने पूरे जिले को गहरे शोक में डाल दिया है। वहीं, घायल युवक की हालत भी चिंताजनक है, जिससे परिवार में चिंता की लहर है।

Read Also- Bettiah Seven People Died Alcohol : बेतिया में शराब से सात लोगों की मौत : डॉक्टर और प्रशासन के बयानों से बढ़ा Confusion

Related Articles