Home » Chakulia Road Accident : चाकुलिया में दर्दनाक हादसा: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, पहचान मुश्किल

Chakulia Road Accident : चाकुलिया में दर्दनाक हादसा: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, पहचान मुश्किल

by Rakesh Pandey
chakuliya-hindi-news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chakulia (Jharkjand) : चाकुलिया के धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार को एक हृदयविदारक घटना घटी। पुनसा के नजदीक हाइवे हील होटल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 18 पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

क्षत-विक्षत शव, पहचान में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही धालभूमगढ़ पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुखद बात यह है कि मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में चेहरे बुरी तरह से कुचल गया है, जिसके कारण उसकी शिनाख्त करना मुश्किल हो रहा है।

बाइक नंबर से पहचान की कोशिश

पुलिस फिलहाल मृतक की बाइक संख्या जेएच 05 ई 3427 के आधार पर उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है। आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि मृतक कौन था और कहां का रहने वाला था। पुलिस का कहना है कि अज्ञात वाहन की तलाश भी जारी है और जल्द ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

Read Also- Jharkhand Maiyan Samman Yojna : पूर्वी सिंहभूम में लाभुकों के खाते में नहीं जा रही मंईयां सम्मान योजना की रकम, यह है वजह

Related Articles