एंटरटेनमेंट डेस्क : शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। ड्रॉप 4 दर्शकों को इस साल की मच अवेटेड और दिल को छू लेने वाली फिल्म की खूबसूरत झलक दिखाती नजर आ रही है। फिल्म के निर्माता एक के बाद एक अपडेट और ड्रॉप साझा कर उत्साह को सातवें आसमान पर पहुंचा रहे हैं। इसी कड़ी में ‘डंकी ड्रॉप 4’ भी जारी हो गया है।
शाहरुख खान की डंकी ड्रॉप 4 का शानदार ट्रेलर रिलीज
इस फिल्म को शानदार स्टोरी टेलर और निर्देशक राजकुमार हिरानी ने बनाया है। पहले ही डंकी की दुनिया की झलक दिखाई गई थी, जबकि ड्रॉप्स 2 और 3 में अरिजीत सिंह और सोनू निगम के इमोशनल गाने थे। इसकी रिलीज से एक दिन पहले एक्स पर प्रशंसकों द्वारा #डंकी ट्र्र्रेलर को ट्रेंड करने के साथ चर्चा तेज है। यह भारत और विश्व स्तर पर शाहरुख खान की अपार लोकप्रियता का प्रमाण है।
फिल्म में शाहरुख खान अपने ‘पठान’ और ‘जवान’ वाले अंदाज से अलग हटकर नजर आने वाले हैं। उनके साथ इस फिल्म में तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर भी स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था, जो अब खत्म हो चुका है। ‘डंकी’ ड्रॉप 1-टीजर, ‘डंकी’ ड्रॉप 2 ‘लूट पुट गया’ गाने और ‘डंकी’ ड्रॉप 3 ‘निकले कभी हम घर से’ ट्रैक के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद निर्माताओं ने अब ट्रेलर जारी कर दिया है। इसे ‘डंकी’ ड्रॉप 4 भी कहा जा रहा है।
दिलवाले दिल्हनिया ले जाएंगे की याद दिला रहा ट्रेलर
फिल्म का 3 मिनट 21 सेकंड का ये ट्रेलर शानदार है, जिसमें विदेश जाने की ख्वाहिश कैसे उन्हें हाथ में बंदूक उठाने पर मजबूर कर देती है, इसकी जबरदस्त झलकियां हैं। टेलर में राजकुमार हिरानी की खूबसूरत दुनिया की एक खास झलक है। ट्रेन के नजारों के साथ शाहरुख की पहली ही झलक आपको उनकी फिल्म ‘दिलवाले दिल्हनिया ले जाएंगे’ की याद दिलाते हैं। फिल्म की शुरुआत शानदार है जो आगे रोमांचक माहौल तैयार करती है। 3 मिनट 21 सेकंड का वीडियो शानदार और दिल को छू जाने वाले किरदारों को पेश करता है। शाहरुख पंजाब के एक खूबसूरत गांव लाल्टू पहुंचता हैं और मिलते हैं मनु, सुखी, बग्गू, और बल्ली जैसे कुछ दोस्त से। उन सभी का एक जैसा सपना है, लंदन जाने का, बेहतर अवसरों की तलाश करने का और अपने परिवार को बेहतर जीवन देने के लिए। शाहरुख खान ने फिल्म में एक पंजाबी की भूमिका निभाई है और उनके लहजे से लेकर डायलॉग तक, सब कुछ सटीक है।
फिल्म में विक्की कौशल सिखाते हैं अंग्रेजी
वीडियो में सभी किरदारों का मजेदार अंदाज में परिचय दिया गया है। चार दोस्त का लंदन जाने के सपने के बीच एक समस्या खड़ी हो जाती है, जो है अंग्रेजी सीखने की। विक्की कौशल का किरदार अंग्रेजी सीखता है, लेकिन नाकाम हो जाता है, जिसके बाद कहानी अलग मोड़ लेती है। शाहरुख खान दोस्तों के साथ विदेशी यात्रा पर पहुंच तो जाते हैं, लेकिन उनके सामने कई परेशानियां और मुश्किलें हैं। वहीं, ट्रेलर के अंत में दिखाया गया है कि शाहरुख खान बुजुर्ग हो जाते हैं और अतीत की यादों में खोए हुए कहते हैं, ये कहानी मैंने शुरू की थी और मैं ही खत्म करूंगा।
21 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी अपनी असाधारण फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। अब एक बार फिर वह फैंस को एक तूफानी यात्रा पर ले जाने के लिए तैयार हैं। ट्रेलर को देखकर ये कहा जा सकता है कि ‘डंकी’ सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह एक शानदार अनुभव है, जो दुनिया भर के दर्शकों के दिलों पर एक अमिट छाप छोड़ने वाली है। जियो स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत ‘डंकी’ का निर्माण राजकुमार हिरानी और गौरी खान ने किया गया है। ये फिल्म 21 दिसंबर 2023 को दुनिया भर में रिलीज होने वाली है।
READ ALSO : सीआईडी फेम एक्टर दिनेश फड़नीस का निधन, मल्टीपल ऑर्गन फेलियर बनी वजह