Home » कंगना रनौत की ‘चंद्रमुखी-2’ का ट्रेलर रिलीज: लुक की हो रही हर तरफ चर्चा

कंगना रनौत की ‘चंद्रमुखी-2’ का ट्रेलर रिलीज: लुक की हो रही हर तरफ चर्चा

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

इंटरटेनमेंट डेस्क : बॉलीवुड और साउथ की फिल्म इंडस्ट्रीज बीते कुछ महीनों से लगातार एक के बाद एक हिट फिल्में दे रही हैं। गदर-2 की सफलता के बाद बॉलीवुड में जहां खुशियां मनायी जा रही है, वहीं दूसरी ओर राघव लॉरेंस और कंगना रनौत स्टारर फिल्म ‘चंद्रमुखी-2′ का रिलीज डेट जारी कर दिया गया है। चंद्रमुखी -2’ का फिल्म का ट्रेलर 3 सितंबर को चेन्नई में लांच किया गया, जो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है। इस अवसर पर कंगना रनौत येलो और ब्लू रंग के कपड़ों में पहुंची थी।

15 सितंबर को चंद्रमुखी-2 पर्दे पर दिखेगी

चंद्रमुखी-2 के ट्रेलर रिलीज के साथ ही इस फिल्म का रिलीज डेट भी फाइनल हो चुका है। राघव लॉरेंस और कंगना रनौत स्टारर फिल्म चंद्रमुखी-2 की रिलीज डेट 15 सितंबर को रखा गया है। यह फिल्म 2005 में आई साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत और ज्योतिका स्टारर फिल्म ‘चंद्रमुखी’ का सीक्वल है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर फिल्म रही थी, इसमें रजनीकांत और ज्योति लीड रोल में थे। यह एक कॉमेडी हॉरर फिल्म थी, जो कन्नड़ फिल्म ‘अपथामित्रा’ की रीमेक थी। चंद्रमुखी-2 को पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन पी वासु ने किया है। इससे पहले इस फिल्म का टीजर लांच हुआ था। उस समय इस फिल्म 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी को रिलीज डेट फाइनल हुआ था।

-चंद्रमुखी-2 के ट्रेलर में क्या है खास?

दक्षिण भारत की फिल्मों का मिजाज बॉलीवुड की फिल्मों से कुछ हट के होता है, इसलिए इसका ट्रेलर अलग होता है। चंद्रमुखी-2 में आपको 200 वर्ष पुरानी कहानी देखने को मिलेगी, जिसमें हॉरर और एक्शन का तड़का है। इस फिल्म में कंगना रनौत डांसर की भूमिका में है। ट्रेलर की शुरुआत में एक शानदार महल दिखता है।

उसके बाद बैकग्राउंड से एक गीत सुनाई देती है, जिसमें सुनाई देता है ‘राजाओं का राजा, महाराजाओं के महाराज, समृद्धि से भरपूर, इस राज्य के कुल दीपक पधार रहे हैं’ गीत के समाप्त होते ही राघव लॉरेंस की एंट्री होती है, तभी बाहर से एक फैमिली किसी समस्या को ढूंढ़ने इस महल में रहने आती है।

इस बीच इस फैमिली को महल के दक्षिण भाग में जाने की मनाही रहती है। क्योंकि उस भाग में खूबसूरत चंद्रमुखी बंद रहती है। जैसे ही उस दक्षिणी भाग में कोई जाता है, 200 वर्ष पुराने एक राजा और डांसर की कहानी लौट कर आ जाती है। 2 मिनट 36 सेकेंड के ट्रेलर को अब तक 17 लाख लोग देख चुके हैं।

चंद्रमुखी-2 पांच भाषाओं में होगी रिलीज

जानकारी के अनुसार इस फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपये है। वहीं, यह फिल्म पांच भाषाओं में रिलीज होगी। हिंदी के साथ तमिल, तेलगु, मलयालम, कन्नड़ भाषा में फिल्म को रिलीज किया जायेगा। इससे पहले 2005 में रजनीकांत और ज्योतिका स्टारर फिल्म चंद्रमुखी ने लगभग 60 से 90 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि बजट लगभग 20 करोड़ था।

READ ALSO : बाहुबली फेम प्रभास की मच अवेटेड फिल्म ‘सालार’ की बढ़ाई गई रिलीज डेट, जानें कब होगी रिलीज़

चंद्रमुखी -2 में काम करने वाले कलाकार’

चंद्रमुखी-2 फिल्म में राघव लॉरेंस और कंगना रनौत के अलावा महिमा नांबियार, राव नरेश, लक्ष्मी मेनन, श्रुति डांगे, राधिका सरतकुमार, वेदीवेलु, सुभिक्षा कृष्णन आदि कलाकार दिखाई देंगे।

Related Articles