Home » विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर का ट्रेलर रिलीज

विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर का ट्रेलर रिलीज

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क: विक्की कौशल की मच अवेटेड फिल्म ‘सैम बहादुर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है। विक्की कौशल के साथ इस फिल्म में एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगी। ट्रेलर रिलीज होने के बाद इस फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है।

‘सैम बहादुर’-एक वीर सैनिक की कहानी

इस फिल्म की कहानी मूल रूप से भारतीय सेना के फील्ड मार्शल सैम मानेक शॉ के जीवन पर आधारित है। फिल्म में विक्की कौशल ने फील्ड मार्शल के किरदार में ब्रिलियंट अभिनय किया है।

फिल्म का ट्रेलर – एक देशभक्ति की कहानी

मूवी की कहानी एक वीर सैनिक की कहानी है। आपको बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर भारतीय सेना के वीर सैनिकों की भावनाओं और जज्बे को प्रकट करता है। यह ट्रेलर दर्शकों के अंदर देशभक्ति की भावनाओं को जगा रहा है और उन्हें सैम मानेक शॉ और उनके साथी सैनिकों के साथ जुड़ने का जज्बा दिलाता है।

‘सैम बहादुर’ का रिलीज डेट

‘सैम बहादुर’ 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ट्रेलर के लांच होने के बाद फिल्म को लेकर फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

‘डंकी’-अगली महत्वपूर्ण फिल्म

विक्की कौशल के लिए दिसंबर का महीना बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इसके बाद वे शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘डंकी’ में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी ‘डंकी’ 22 दिसंबर 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। ‘डंकी’ के साथ विक्की कौशल द्वारा निभाई जाने वाली यह महत्वपूर्ण किरदार भी दर्शकों के बीच बेहद चर्चों में है।

Related Articles