जमशेदपुर : जमशेदपुर में गुरुवार की शाम तेज बरसात और तूफान के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। कई जगह पेड़ गिरने की खबर है। छाया नगर में एमजीएम अस्पताल रोड पर बीच सड़क पर पेड़ गिर जाने से आवागमन बाधित हो गया है। इसकी जानकारी मिलने पर टाटा स्टील यूआईएसएल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने हालात का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि सड़क से पेड़ हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। पेड़ गिरने से मानगो से एमजीएम अस्पताल और साकची की तरफ जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी तरफ, बरसात और तूफान के चलते बिजली भी काट दी गई थी। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बिजली आपूर्ति इसलिए बंद की गई थी ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके। बारिश तो जल्दी खत्म हो गई। लेकिन, बिजली आपूर्ति 9:00 बजे के आसपास बहाल हो सकी। इस तरह 3 घंटे तक बिजली कटी रही। मानगो, बागबेड़ा, गोविंदपुर, शास्त्री नगर, परसूडीह समेत विभिन्न गैर कंपनी इलाकों में बिजली गुल रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फाल्ट के चलते बिजली आपूर्ति बरसात खत्म होने के बाद बहाल नहीं हो सकी। बाद में इंजीनियरों ने फाल्ट की तलाश की और इसे दूर किया। इसके बाद 9:00 बजे के करीब बिजली आपूर्ति चालू हो सकी।
