Home » Student Missing : दिल्ली में त्रिपुरा की छात्रा लापता, सीएम माणिक साहा ने ट्वीट कर दिल्ली पुलिस से की त्वरित कार्रवाई की मांग

Student Missing : दिल्ली में त्रिपुरा की छात्रा लापता, सीएम माणिक साहा ने ट्वीट कर दिल्ली पुलिस से की त्वरित कार्रवाई की मांग

Student Missing : 19 वर्षीय स्नेहा देबनाथ की रहस्यमयी ढंग से गुमशुदगी, सिग्नेचर ब्रिज के पास आखिरी बार देखी गईं

by Anurag Ranjan
Tripura student missing in Delhi, CM Manik Saha demands swift police action
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : त्रिपुरा की 19 वर्षीय स्नेहा देबनाथ नामक छात्रा दिल्ली में रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता (Student Missing) हो गई हैं, जिसके बाद त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने ट्वीट करके दिल्ली पुलिस से तत्काल और उचित कार्रवाई की मांग की है। दक्षिण त्रिपुरा के सबरूम की निवासी स्नेहा, दिल्ली विश्वविद्यालय के आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज में पढ़ाई कर रही थीं। उनकी आखिरी बार अपने परिवार से 7 जुलाई को बात हुई थी, जब उन्होंने अपनी मां को बताया कि वह एक दोस्त पितुनिया के साथ सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन जा रही हैं। हालांकि, वह वहां पहुंची ही नहीं।

स्नेहा का आखिरी फोन कॉल सुबह 5:56 बजे दर्ज किया गया था, और सुबह 8:45 बजे तक उनका फोन बंद हो गया। परिवार को बाद में पता चला कि पितुनिया उस सुबह स्नेहा से नहीं मिली थी, जैसा कि योजना थी। परिवार द्वारा ट्रैक किए गए एक कैब चालक ने पुष्टि की कि उसने स्नेहा को दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज के पास छोड़ा था, जो एक असुरक्षित क्षेत्र माना जाता है और वहां सीसीटीवी निगरानी सीमित है। कैमरे की कमी के कारण स्नेहा के ठिकाने का पता लगाना मुश्किल हो रहा है।

9 जुलाई को, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एनडीआरएफ के साथ मिलकर सिग्नेचर ब्रिज के सात किलोमीटर के दायरे में व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा है कि सबरूम की निवासी स्नेहा देबनाथ के दिल्ली में लापता होने की खबर मुख्यमंत्री कार्यालय के संज्ञान में आई है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दिल्ली पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

स्नेहा का परिवार सदमे में है और उनका कहना है कि वह बिना किसी निजी सामान के गई थीं (Student Missing) और पिछले चार महीनों में उनके बैंक खाते से कोई निकासी नहीं हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि तलाश जारी है, पुलिस ने जनता से स्नेहा के ठिकाने के बारे में किसी भी जानकारी के लिए अपील की है।

Read Also: Delhi Crime : पुलिस हिरासत से लुटेरे ने की भागने की कोशिश, आरोपी ने पहली मंजिल से लगाई छलांग

Related Articles