सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले में शनिवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में जमशेदपुर के गोलमुरी निवासी सतीश कुमार सिंह (उम्र 50 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रात लगभग 11:30 बजे वृद्धाश्रम के पास हुई, जहां अंधेरे में सड़क किनारे खड़े ट्रक से उनकी बाइक टकरा गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सतीश कुमार सिंह अपने निजी कार्य से सरायकेला आए थे और वापसी के दौरान बाइक (नंबर JH 05AU 0605) चला रहे थे। वृद्धाश्रम के पास खड़े ट्रक (नंबर JH 02AW 4306) को अंधेरे में वे देख नहीं पाए और तेज रफ्तार में बाइक सीधा ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सतीश के हेलमेट के परखच्चे उड़ गए और उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। घटना के तुरंत बाद गश्त कर रही सरायकेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए सतीश को तुरंत जमशेदपुर रेफर कर दिया गया।
यह हादसा फिर एक बार सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों और ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही की ओर इशारा करता है। सरायकेला-जमशेदपुर मार्ग पर अक्सर ट्रक चालक सड़क किनारे वाहनों को पार्क कर देते हैं, खासकर ढाबों के पास। कई बार तो ट्रकों की लंबी कतारें लग जाती हैं, जिससे यह सड़क मानो एक अस्थायी पार्किंग स्थल बन जाती है।
गंभीर समस्या है ट्रैफिक नियमों की अनदेखी
इस समस्या को और भी गंभीर बना रही है। ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और सड़क सुरक्षा के प्रति उदासीन रवैया अब आम होता जा रहा है। सड़क किनारे खड़े इन ट्रकों के कारण हर दिन सैकड़ों वाहन चालकों की जान खतरे में पड़ रही है।
Read also Kidnapping Case Jamshedpur : मानगो से आधी रात किशोरी का अपहरण, छापामारी कर रही पुलिस