Home » टीएसडीपीएल की बहाली में राज्य की नियोजन नीति के उल्लंघन का आरोप

टीएसडीपीएल की बहाली में राज्य की नियोजन नीति के उल्लंघन का आरोप

by The Photon News Desk
TSDPL Vacancy
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/TSDPL Vacancy: झारखंड जनतांत्रिक महासभा द्वारा मंगलवार को जुबिली पार्क में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कृष्णा लोहार ने बताया कि टीएसडीपीएल कंपनी द्वारा 84 प्रशिक्षित बहाली किया गया है। प्रशिक्षु बहाली में झारखंड के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम-2021 एवं नियमावली-2022 का उल्लंघन करते हुए 84 प्रशिक्षुओं को नियुक्ति पत्र भी दे दिया गया।

यह तब हुआ है, जब पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कार्यालय से निर्गत पत्र में पत्रक 599 दिनांक 16 12 2023 के आदेश से बहाली प्रक्रिया के लिए अपर उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी बनी थी, जिसमें संबंधित सभी विभागों को रखा गया है।

इस कमेटी की जांच प्रक्रिया चल रही है। जांच प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है, लेकिन इससे पहले प्रशिक्षुओं को नियुक्ति पत्र दिया जाना उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम के आदेश की अवहेलना है। इसलिए नियुक्ति प्रक्रिया पर टीएसडीपीएल कंपनी प्रबंधन तत्काल रोक लगाए, अन्यथा टीएसडीपीएल कंपनी का हुड़का जाम किया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी प्रबंधन का मनमाना रवैया जारी रहा, तो हम लोग न्यायालय के समक्ष भी जा सकते हैं।

झारखंड जनतांत्रिक महासभा के दीपक रंजीत ने कहा कि इस बहाली में योग्यता की भी घोर अवहेलना की गई है। 95% अन्य राज्य से आए हुए लोगों की बहाली की गई है। स्थानीय उम्मीदवार 100% लिखित परीक्षा में पास किए थे, लेकिन साक्षात्कार में उन्हें छांट दिया गया। कंपनी में 10 से 15 साल तक काम करने वाले अनुभवी उम्मीदवारों को भी छांट दिया गया है।

महासभा के अजीत तिर्की ने बताया कि बहाली की शुरुआत से ही कंपनी प्रबंधन संदेह के घेरे में है। सादे कागज पर बहाली निकाली गई थी, जो झारखंड जनतांत्रिक महासभा के विरोध के बाद रूका। नए सिरे से बहाली प्रक्रिया प्रारंभ हुई। इसके साथ ही महासभा इस संदेहपूर्ण प्रक्रिया का 2022 से ही विरोध करती आ रही है। 2.5.2024 से 84 प्रशिक्षुओं को नियुक्ति पत्र दिए जाने पर आपत्ति दर्ज करते हुए 26.04.2024 को उपायुक्त को ज्ञापन देकर नियुक्ति प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाने का अनुरोध किया है।

संवाददाता सम्मेलन में महासभा के कृष्णा लोहार, सोमनाथ पाड़िया, अजीत तिर्की, दीपक रंजीत, विष्णु गोप, राइमूल बानरा, विक्रम बानरा, सुनील कर्मकार, बादल धोरा, बबलू कर्मकार, महाराज कर्मकार आदि उपस्थित थे।

READ ALSO : टाटा स्टील यूआईएसएल ने बिष्टुपुर में 500 केएलडी सीवेज पंपिंग स्टेशन का उद्घाटन किया

Related Articles