Home » RANCHI CRIME NEWS: चैनगढ़ा जंगल से टीएसपीसी का सब-जोनल कमांडर दिवाकर गंझू और उसका सहयोगी गिरफ्तार

RANCHI CRIME NEWS: चैनगढ़ा जंगल से टीएसपीसी का सब-जोनल कमांडर दिवाकर गंझू और उसका सहयोगी गिरफ्तार

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के खिलाफ रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर चैनगढ़ा गम्हरिया के जंगल में चलाए गए छापामारी अभियान में संगठन के सब-जोनल कमांडर दिवाकर गंझू उर्फ प्रताप जी और उसके सहयोगी अक्षय गंझू उर्फ टीरू को गिरफ्तार कर लिया गया। ये दोनों किसी बड़ी नक्सली वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे और राहगीरों को रोककर मोबाइल की जांच कर मारपीट कर रहे थे। पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रांची और पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक खलारी और थाना प्रभारी बुढ़मू के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल गठित किया गया। टीम ने गम्हरिया जंगल की घेराबंदी कर दिवाकर और अक्षय को हथियार और नक्सली साहित्य के साथ दबोच लिया। जबकि उनके कई साथी जंगल का लाभ उठाकर फरार हो गए। गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से 2 देशी पिस्तौल, 6 जिंदा गोली, टीएसपीसी के पर्चे, 5 मोबाइल फोन, 4 जियो राउटर, 3 पावर बैंक, 4 चार्जर समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं। दिवाकर गंझू करीब 15 वर्ष पूर्व टीएसपीसी में शामिल हुआ था। वह बुढ़मू, पतरातू, भुरकुंडा, केरेडारी जैसे क्षेत्रों में रंगदारी वसूलने और विकास कार्यों में बाधा डालने के लिए कुख्यात रहा है। वह पूर्व में कई गंभीर आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है।

Related Articles