Home » Jamshedpur News : ट्यूब मेकर्स क्लब कर्मचारियों का बोनस समझौता संपन्न, मिलेगी अधिकतम 57,788 रुपये तक की राशि

Jamshedpur News : ट्यूब मेकर्स क्लब कर्मचारियों का बोनस समझौता संपन्न, मिलेगी अधिकतम 57,788 रुपये तक की राशि

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : ट्यूब मेकर्स क्लब के कर्मचारियों का वर्ष 2024-25 का बोनस समझौता कैंटीन होटल रेस्टोरेंट वर्कर्स यूनियन और प्रबंधन के बीच संपन्न हुआ। इस समझौते के तहत कर्मचारियों को न्यूनतम 22,022 रुपये और अधिकतम 57,788 रुपये तक का बोनस दिया जाएगा।

प्रबंधन की ओर से प्रेसिडेंट संजय साहनी, सचिव दिनकर आनंद, रिचा केडिया और यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, सह-अध्यक्ष बीके डिंडा, महासचिव ददन सिंह, समिति सदस्य पुलक मेथी, बीआर मिश्रा और पीटर एनाटो ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।

समझौते के दौरान यह भी चर्चा हुई कि क्लब में आवश्यकतानुसार कई नवीनीकरण कार्य हुए हैं। कर्मचारियों के कल्याण के लिए भी प्रबंधन सक्रिय है। खासकर मेडिकल इंश्योरेंस योजना से दो कर्मचारियों को दो लाख रुपये से अधिक की मदद मिली है।यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने कहा कि प्रबंधन और कर्मचारी आपसी सहयोग से क्लब को और ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।

Related Articles

Leave a Comment