Home » Jharkhand News : सरजोमहातू में भक्तों ने अंगारों पर चल दिखायी भक्ति

Jharkhand News : सरजोमहातू में भक्तों ने अंगारों पर चल दिखायी भक्ति

by Rajeshwar Pandey
Jharkhand News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत केनके पंचायत के सरजोमहातु गांव में शिव मां पाउड़ी पूजा समिति के तत्वावधान में दो दिवसीय मेला सह छऊ नृत्य का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस आयोजन में सरजोमहातु गांव के अलावा आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बड़ी संख्या में उमड़ पड़े। इसमें बच्चों, महिलाओं व अन्य लोगों ने पूजापाठ के अलावा जमकर खरीदारी की। सर्वाधिक आकर्षण का केंद्र पारंपरिक लोक नृत्य छऊ की प्रस्तुति रही।

समापन समारोह में सांसद जोबा माझी रही उपस्थित

शनिवार को समापन समारोह में सांसद जोबा माझी उपस्थित रही। इस दौरान सांसद ने मेला का भ्रमण किया और ग्रामीणों से मुलाकात की। सांसद जोबा माझी ने कहा सरजोमहातु मेला क्षेत्र का प्रसिद्ध मेला है। वर्षो से भक्त अपनी भक्ति को प्रदर्शित करते हैं। इसके अलावा कहा कि छऊ नृत्य हमारी संस्कृति का हिस्सा है। संस्कृति, भाषा और रीति रिवाज को संरक्षित करने की आवश्यकता हैं।

भक्तों ने अंगारों पर नंगे पांव चल दिखायी भक्ति

समापन के मौके पर महिला एवं पुरूष भक्त भक्ति में झूमते रहे। पुरूष भक्तों ने अंगारों पर नंगे पांव चल भक्ति दिखायी। इससे पूर्व शुक्रवार की पूरी रात छऊ नृत्य का आयोजन हुआ। जिसे देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुटे थे।

मेले में बच्चों के लिए लगाए गए थे झूले

मेले में विभिन्न प्रकार के दुकानों के अलावा बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले भी लगाये गये थे। साथ ही खाने-पीने के स्टॉल भी लगाए गए थे। इस मेले में सभी वर्ग के लोगों के लिए कुछ न कुछ सामान उपलब्ध था।

इनकी रही मुख्य उपस्थित

इस दौरान केनके पंचायत के मुखिया श्याम सिंह मुंडा, झामुमो नेता रामलाल मुंडा, रोनित महतो, श्रीराम सामड, धनेश्वर सामड, लाडू हेम्ब्रम, दामोदर हेम्ब्रम, गोमा हेम्ब्रम, गोमिया हेम्ब्रम, सोंगा सामड, सोमनाथ हेम्ब्रम समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Read Also- Murder in Gaya : मुर्गा-दारू की पार्टी में फायरिंग, तीन युवकों ने मिलकर दोस्त के सिर में मारी गोली, मौत

Related Articles