पलामू : पलामू जिला में मंगलवार की रात अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। जिनका एमएमसीएच में इलाज चल रहा है। पहली घटना में छतरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निर्माणाधीन बाइपास सडक के मसिहानी में सड़क हादसा में मोपेड सवार एक युवक की मौत हो गई।
जबकि एक युवक घायल हो गया। घटना रात नौ बजे की है, जब मसिहानी निवासी बिनोद उरांव व चलितर चंद्रवंशी मोपेड से अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच फ्लाई ओवर के पास हाइवा ने धक्का मार दिया। जिससे धटनास्थल पर ही बिनोद की मौत हो गई। वही चलितर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसकी सूचना छतरपुर पुलिस को दी गई।
पुलिस दोनों को लेकर छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल लेकर आई। जहां घायल चलितर का प्राथमिक उपचार कर एमएमसीएच रेफर कर दिया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। जबकि बिनोद उरांव के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया।
इधर, सड़क हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 98 को जाम कर दिया। सूचना पाकर प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाने का कार्य किया।
दूसरी घटना पाटन थाना क्षेत्र केल्हार गांव में हुई। जहां अपने घर से आटा चक्की आटा लाने गए इसराइल अंसारी को अनियंत्रित बाइक सवार ने धक्का मार दिया। जिससे इसराइल अंसारी के साथ-साथ बाइक चालक भी घायल हो गया।
इसकी सूचना पाकर पाटन थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को पाटन सीएचसी ले जाया गया। जहां दोनों का प्राथमिक उपचार कर एमएमसीएच रेफर कर दिया। एमएमसीएच पहुंचने पर इसराइल अंसारी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल बाइक चालक का इलाज चल रहा है।