Home » Naxalite Surrender : लातेहार में दो कुख्यात नक्सलियों ने पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण

Naxalite Surrender : लातेहार में दो कुख्यात नक्सलियों ने पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लातेहार : लातेहार जिले में नक्सल विरोधी अभियान को एक बड़ी सफलता मिली है। भाकपा माओवादी संगठन से जुड़े दो सक्रिय नक्सलियों अमरजीत बृजिया और मिथिलेश कोरबा ने मंगलवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। दोनों छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के निवासी हैं और झारखंड के लातेहार जिले के बूढ़ा पहाड़ और आसपास के इलाकों में सक्रिय थे।

लातेहार के एसपी कुमार गौरव और सीआरपीएफ के कमांडेंट यादराम बुनकर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में दोनों नक्सलियों का माला पहनाकर स्वागत किया।

एसपी ने जानकारी दी कि दोनों नक्सली कमांडर छोटू खरवार के दस्ते में सक्रिय थे और इनके खिलाफ छिपादोहर थाना में कई गंभीर नक्सली घटनाओं के मामले दर्ज हैं। पुलिस को इनकी लंबे समय से तलाश थी। पुलिस और सुरक्षा बलों के संयुक्त अभियान के कारण नक्सली संगठन कमजोर पड़ा है, जिससे दबाव में आकर दोनों ने आत्मसमर्पण का फैसला लिया।

एसपी ने कहा कि झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर अमरजीत और मिथिलेश ने मुख्यधारा में लौटने का रास्ता चुना। इसके साथ ही उन्होंने जिले में सक्रिय अन्य नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा कि उनके पास अब आखिरी मौका है—या तो आत्मसमर्पण करें या पुलिस कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

सीआरपीएफ कमांडेंट यादराम बुनकर ने भी सख्त लहजे में कहा कि नक्सलियों के पास अब केवल दो ही रास्ते हैं—आत्मसमर्पण या मौत।


Read also Kapali Murder : कपाली में कबाड़ी को पत्थर से कूच कर मार डाला

Related Articles