Home » सरायकेला में दो अलग-अलग हादसे, तालाब और नदी में डूबने से तीन की मौत

सरायकेला में दो अलग-अलग हादसे, तालाब और नदी में डूबने से तीन की मौत

by Rohit Kumar
Child DeatH in Godda, Sundar Nadi Godda, Tragic incident in Godda, Jharkhand, Child dies due to drowning in Sundar river
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: सरायकेला में बुधवार का दिन हादसों का दिन साबित हुआ, जब दो अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं और एक युवक की डूबने से मौत हो गई। इन घटनाओं से क्षेत्र में शोक की लहर है।

तालाब में नहाने के दौरान दो महिलाओं की मौत

घटना सरायकेला थाना क्षेत्र के पांड्रा गांव की है, जहां सुबह करीब 9:30 बजे तालाब में नहाने के दौरान दो महिलाएं डूब गईं। मृतकों की पहचान दुखी सरदार (30 वर्ष), निवासी पांड्रा गांव, और रेखा सरदार (28 वर्ष), निवासी रंगाडीह गांव के रूप में हुई है। नहाने के दौरान दुखी सरदार का पैर सीढ़ियों से फिसल गया और वह पानी में डूबने लगी। उसे बचाने के लिए रेखा सरदार भी पानी में उतरी, लेकिन बचाने के प्रयास में दोनों की डूबने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी, जो उन्हें सदर अस्पताल सरायकेला लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

खरकई नदी में मिर्गी का दौरा आने से युवक की मौत

दूसरी घटना सरायकेला की खरकई नदी के जगन्नाथ घाट पर हुई। सुबह करीब 8 बजे नहाने गए 32 वर्षीय आशीष कमिला की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, नहाने के दौरान आशीष को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ा, जिससे वह नदी में गिर गया। उस समय घाट पर कोई मौजूद नहीं था, जिसके चलते वह डूब गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Related Articles