मेदिनीनगर (पलामू) : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरूगन ने फेक न्यूज पर लगाम कसने के लिए सरकार की योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार सभी संबंधित पक्षों की सहमति से जल्द ही फेक न्यूज के खिलाफ जरूरी गाइडलाइन जारी करेगी। इस गाइडलाइन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी खबर समाज पर नकारात्मक प्रभाव न डाले।

खबर प्रकाशित करने से पहले जांच जरूरी
डॉ. मुरूगन ने मीडिया की जिम्मेदारी का उल्लेख करते हुए कहा कि आजकल हर व्यक्ति के पास मोबाइल फोन है, जो उसे पत्रकार और पब्लिशर बना देता है। ऐसे में यह जरूरी है कि खबर प्रसारित करने से पहले उसके सोर्स और सत्यता की जांच की जाए। मीडिया को अपने सामाजिक दायित्वों को समझते हुए खबरों को प्रकाशित या प्रसारित करना चाहिए, ताकि किसी भी प्रकार का गलत प्रभाव समाज पर न पड़े।
डालटनगंज दूरदर्शन केंद्र में प्रोडक्शन यूनिट की शुरुआत पर विचार
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार डालटनगंज स्थित दूरदर्शन केंद्र में एक प्रोडक्शन यूनिट शुरू करने पर विचार कर रही है। यह पहल मीडिया क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देने के लिए की जा रही है।
पलामू में ड्रॉप आउट बच्चों का सर्वे
पलामू के तीन दिवसीय दौरे के दौरान डॉ. मुरूगन ने आकांक्षी जिले में नीति आयोग द्वारा निर्धारित कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने ड्रॉप आउट बच्चों के बारे में एक सर्वे करने के निर्देश भी दिए, ताकि स्कूल छोड़ने वाले बच्चों के मुद्दे को हल किया जा सके और उनकी शिक्षा के स्तर में सुधार हो सके। मंत्री ने अपने दौरे के दौरान पलामू सांसद विष्णुदयाल राम के साथ भी बात की और जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की।