Home » Ranchi Crime News : कारोबारी से बदमाशों ने मांगी 25 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर की फायरिंग, एक गिरफ्तार

Ranchi Crime News : कारोबारी से बदमाशों ने मांगी 25 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर की फायरिंग, एक गिरफ्तार

by Vivek Sharma
opened-fire-at-businessman-house-in-ranchi-jharkhand-
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: रांची के पुंदाग इलाके में एक कारोबारी के घर पर अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी थी। इस मामले में पुलिस एक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है। जिससे कई अहम खुलासा होने की संभावना है। घटना 25 अप्रैल की रात करीब 11:30 बजे की है। पुंदाग निवासी कारोबारी सुभाष गुप्ता से उग्रवादी संगठन के नाम पर 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। रकम न देने पर उनके घर पर स्कूटी सवार अपराधियों ने फायरिंग की, हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। गोली घर की दीवार में लगी।

सुभाष गुप्ता ने बताया कि 22 अप्रैल को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर कहा था कि वह एक संगठन से बोल रहा है और हथियार खरीदने के लिए 25 लाख रुपये चाहिए। इनकार करने पर उसे अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। फायरिंग के बाद 26 अप्रैल को फिर फोन आया और कहा गया कि ‘अब तुम तय करो, जिंदा रहना है या मरना है।’

आरोपियों ने गुप्ता के परिवार की जानकारी देकर धमकाया और जल्द पैसे देने को कहा। मामले की गंभीरता को देखते हुए कारोबारी ने पुंदाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई। वहीं डीएसपी पीके मिश्रा ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

Read Also- Jamshedpur Grain Warehouse: पूर्वी सिंहभूम में राज्य खाद्य निगम के 24 गोदाम जर्जर, जानें क्या होगा नुकसान

Related Articles