लखनऊ : उत्तर प्रदेश से चलने वाली ट्रेनों से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर (UP Railway Alert) है। चारबाग रेलवे स्टेशन पर कॉन्कोर्स निर्माण को लेकर रेलवे ने 31 जुलाई 2025 से 56 दिनों तक का ट्रैफिक ब्लॉक लिया है, जिसके चलते 62 ट्रेनें प्रभावित होंगी। इनमें से कई ट्रेनों का रूट बदला जाएगा, कुछ को अन्य स्टेशनों से चलाया जाएगा, जबकि कई ट्रेनों को बदले गए प्लेटफॉर्मों से संचालित किया जाएगा।
मुख्य बदलाव
- 7 ट्रेनें चारबाग स्टेशन के बजाय ट्रांसपोर्टनगर, ऐशबाग और उतरेटिया से चलेंगी।
- 42 ट्रेनें बदले गए प्लेटफॉर्म से रवाना होंगी।
- कुछ ट्रेनें रास्ते में रोककर चलाई जाएंगी।
रेलवे के अनुसार ट्रैफिक ब्लॉक का कारण
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि चारबाग स्टेशन पर कॉन्कोर्स की नींव डालने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर 2, 3 और 4 से ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से अन्य प्लेटफॉर्मों से किया जाएगा।
UP Railway Alert : बदलाव के साथ चलने वाली प्रमुख ट्रेनें
- 14208 दिल्ली–मां बेल्हा देवी–प्रतापगढ़ एक्सप्रेस: 31 जुलाई से 24 सितंबर तक
- 15120 देहरादून–वाराणसी एक्सप्रेस
- 15128 नई दिल्ली–वाराणसी एक्सप्रेस: 1 अगस्त से 25 सितंबर तक
- → चलेंगी: आलमनगर–ट्रांसपोर्टनगर–उतरेटिया के रास्ते
- 22921 बांद्रा–गोरखपुर, 11123 ग्वालियर–बरौनी मेल, 12555 गोरखपुर–भटिंडा, 15030 पुणे–गोरखपुर
- → रूट: मानकनगर–ऐशबाग–मल्हौर (3 अगस्त से 21 सितंबर तक)
- 22683 यशवंतपुर–लखनऊ जंक्शन व 22684 लखनऊ जंक्शन–यशवंतपुर
- → उतरेटिया तक ही आएंगी और यहीं से चलेंगी (4 अगस्त से 25 सितंबर)
- 14260 / 14262 लखनऊ जंक्शन–गया एक्सप्रेस
ये ट्रेनें बदलेंगे प्लेटफॉर्म
- दिल्ली–छपरा एक्सप्रेस, लालकुंआ–हावड़ा जंक्शन, दिल्ली–अयोध्या कैंट, चंडीगढ़–लखनऊ जंक्शन
- → प्लेटफॉर्म 6
- योगनगरी ऋषिकेश–प्रयागराज संगम, आनंद विहार–रक्सौल, भोपाल–मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़, इंदौर–पटना एक्सप्रेस, एलटीटी–गोरखपुर एक्सप्रेस
- → प्लेटफॉर्म 3 या 4
- अमृतसर–टाटानगर एक्सप्रेस → प्लेटफॉर्म 4
- गोमती एक्सप्रेस → प्लेटफॉर्म 1
- मालदाटाउन–नई दिल्ली → प्लेटफॉर्म 5
- लखनऊ जंक्शन–गया एक्सप्रेस, उदयपुर सिटी–पाटलिपुत्र एक्सप्रेस → प्लेटफॉर्म 2 या 3
UP Railway Alert : यात्रियों को सलाह
- अपनी ट्रेन की रूटिंग और प्लेटफॉर्म जानकारी यात्रा से पहले जरूर चेक करें।
- ट्रैफिक ब्लॉक के दौरान प्लेटफॉर्म और रूट में बार-बार परिवर्तन संभव है।
- रेलवे की वेबसाइट, NTES ऐप या हेल्पलाइन से अपडेट लेते रहें।