Home » UP News : यूपी परिवहन निगम में नौकरी का सुनहरा मौका; 3200 महिला परिचालकों की संविदा भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया

UP News : यूपी परिवहन निगम में नौकरी का सुनहरा मौका; 3200 महिला परिचालकों की संविदा भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया

by Anurag Ranjan
UP Roadways Female Conductor Recruitment 2025 - 3200 posts on contract
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) में महिला अभ्यर्थियों के लिए रोजगार का बड़ा अवसर सामने आया है। परिवहन निगम (UP Roadways) द्वारा 3200 संविदा महिला परिचालकों की भर्ती की जाएगी। यह भर्ती रोजगार मेलों के माध्यम से की जाएगी, जो 15 से 25 जुलाई तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित किए जाएंगे।

1800 महिला अभ्यर्थियों की हो चुकी है भर्ती

परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि परिवहन विभाग पहले ही 1800 महिला परिचालकों की भर्ती कर चुका है, जिनमें से 1328 को सेवा में जोड़ा जा चुका है, जबकि शेष अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

UP Roadways : भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता व शर्तें

  • महिला अभ्यर्थी का इंटरमीडिएट पास होना अनिवार्य है।
  • CCC (कंप्यूटर कॉन्सेप्ट कोर्स) प्रमाणपत्र अनिवार्य है।


आवेदिका को निम्नलिखित में से कम से कम एक का सदस्य/प्रमाणपत्र धारक होना चाहिए:

  • राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
  • कौशल विकास मिशन
  • NCC B सर्टिफिकेट
  • NSS प्रमाणपत्र
  • भारत स्काउट एंड गाइड का राज्य/राष्ट्रपति पुरस्कार

इन प्रमाणपत्र धारकों को इंटरमीडिएट में प्राप्त अंकों पर 5% अतिरिक्त वेटेज दिया जाएगा।

इन तिथियों और स्थानों पर लगेंगे रोजगार मेले

रोजगार मेले के लिए तिथियां और स्थान इस प्रकार हैं:

  • 15 जलाई: नोएडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ, गोरखपुर
  • 18 जुलाई: गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, अयोध्या, वाराणसी
  • 22 जुलाई: मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन, आजमगढ़
  • 25 जुलाई: सहारनपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूटधाम, बांदा, प्रयागराज

UP Roadways : प्रशिक्षण व तैनाती संबंधी जानकारी

महिला अभ्यर्थियों को कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। यदि कोई कोर्स उपलब्ध नहीं है, तो परिवहन निगम अपने स्तर से प्रशिक्षण देगा। प्रशिक्षण का खर्च आजीविका मिशन और कौशल विकास मिशन द्वारा वहन किया जाएगा।

चयनित महिला परिचालकों को उनके गृह जनपद के अंतर्गत आने वाले डिपो में तैनाती दी जाएगी। परिश्रमिक दरें पुरुष चालकों/परिचालकों के समान ही होंगी।

Read Also: Kushinagar Honor Killing : परिजनों ने की युवक व किशोरी की निर्मम हत्या, ईंट से कूचकर पेड़ पर लटकाया- पुलिस ने किया खुलासा

Related Articles

Leave a Comment