लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मॉनसून सक्रिय हो गया है और राज्यभर में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने 6 जुलाई, रविवार के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दिन पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है।
UP Weather : इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा और मुरादाबाद जैसे जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। इसके अलावा, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत और मेरठ में भी मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी गई है। गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, झांसी, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, महोबा और ललितपुर समेत आसपास के इलाकों में भी बारिश का असर देखने को मिल सकता है।
इन जगहों पर गरज और बिजली का अलर्ट
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद और कन्नौज जिलों में गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है। कानपुर नगर व देहात, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा और फिरोजाबाद में भी तेज बिजली और गरज की चेतावनी दी गई है।
UP Weather : 11 जुलाई तक ऐसा रहेगा यूपी का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, 7 जुलाई से 10 जुलाई तक प्रदेश के अनेक हिस्सों में बारिश हो सकती है, जिसमें कुछ जिलों में भारी बारिश का भी अलर्ट है। 11 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ क्षेत्रों में ही बारिश की संभावना है, लेकिन इस दिन भारी बारिश नहीं होगी। हालांकि, बिजली गिरने और गरज के साथ बादल छाने की आशंका बनी रहेगी।