Home » बिहार: उपेंद्र कुशवाहा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली जान से मारने की धमकी

बिहार: उपेंद्र कुशवाहा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली जान से मारने की धमकी

उपेंद्र कुशवाहा ने अपने एक्स एकाउंट पर लिखा कि धमकी देने वाला खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बता रहा था।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एक घंटे में कई बार आए धमकी भरे कॉल, पुलिस जांच में जुटी

पटना: राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष, राज्यसभा सांसद और एनडीए के सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा को जान से मारने की धमकी मिली है। लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी देने वाले ने एक घंटे के भीतर कई बार कॉल किए और एसएमएस भेजे। इस गंभीर मामले की सूचना पटना एसएसपी को दी जा चुकी है, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

उपेंद्र कुशवाहा ने एक्स पर साझा की धमकी की जानकारी
गुरुवार रात उपेंद्र कुशवाहा को 8:52 PM से 9:20 PM के बीच मोबाइल नंबर +916305129156 और +919229567466 से लगातार सात धमकी भरे कॉल किए गए। एक अन्य नंबर +917569196793 से MMS/SMS भेजकर कहा गया कि अगर वे राजनीतिक रूप से एक पार्टी विशेष के खिलाफ बोलना जारी रखेंगे, तो दस दिन में उनकी हत्या कर दी जाएगी।

उपेंद्र कुशवाहा ने अपने एक्स एकाउंट पर लिखा कि धमकी देने वाला खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बता रहा था। कॉल करने वाले ने कहा कि अपराध के खिलाफ बोलते नहीं हो, पुलिस के अन्याय पर चुप रहते हो, और आरजेडी के खिलाफ कुछ नहीं बोलते हो।

पीएम मोदी की रैली से पहले मिली धमकी
बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा 20 जून को पीएम नरेंद्र मोदी की सीवान में आयोजित रैली में शामिल होने जा रहे थे, उसी दौरान उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। इससे पहले पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को भी लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी मिल चुकी है, हालांकि जांच में वह धमकी एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा दिए जाने की पुष्टि हुई थी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।

पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा इस मामले की गहन जांच करवा रहे हैं ताकि इस पूरे व्यवधान को तुरंत समाप्त किया जा सके।

Related Articles