Home » UP Update News : UP में काला गुरुवार: सड़क हादसों में 17 लोगों की मौत, CM ने जताया शोक

UP Update News : UP में काला गुरुवार: सड़क हादसों में 17 लोगों की मौत, CM ने जताया शोक

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबंधित जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार और पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता देने के निर्देश दिए हैं।

by Rakesh Pandey
UP- accident-
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गुरुवार का दिन सड़क हादसों के लिहाज से बेहद भयावह रहा। राज्य के लखनऊ, बलरामपुर और हरदोई जिलों में हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कुल 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन हादसों पर गहरा शोक व्यक्त किया है और अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।

लखनऊ में दो हादसों में गई 6 जानें

राजधानी लखनऊ में पहला बड़ा हादसा मोहनलालगंज के पास किसान पथ (आउटर रिंग रोड) पर सुबह करीब 5 बजे हुआ, जहां बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही एक स्लीपर बस में आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से लगी आग के कारण बस करीब एक किलोमीटर तक जलती रही। इस हादसे में दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई।

लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर कंटेनर और डंपर की टक्कर

दूसरा हादसा चिनहट थाना क्षेत्र के सेमरा गांव मोड़ पर हुआ। मौरंग लदा एक डंपर जैसे ही रोड क्रॉस कर रहा था, पीछे से आ रहे कंटेनर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कंटेनर के केबिन में आग लग गई और चालक मौके पर ही जलकर मर गया। हेल्पर को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई गई और शव को बाहर निकाला गया।

बलरामपुर में बारात की कार ट्रक से टकराई, 5 की मौत

बलरामपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के चकवा गांव के पास NH-730 पर एक भीषण हादसा हुआ। एक बारात की कार की ट्रक से सीधी टक्कर हो गई, जिसमें 5 बारातियों की मौके पर मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए। यह बारात गोंडा जिले के धानेपुर से श्रावस्ती के इकौना जा रही थी। सभी मृतक गोंडा जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हरदोई में ई-रिक्शा और डंपर की टक्कर, 6 की दर्दनाक मौत

हरदोई के थाना कासिमपुर क्षेत्र में ई-रिक्शा और डंपर की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया और पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक, दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी हादसों पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने संबंधित जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार और पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता देने के निर्देश दिए हैं।

Read Also- Lucknow Bus Accident News : दिल्ली से बिहार जा रही स्लीपर बस में लगी भीषण आग, 5 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत, ड्राइवर फरार

Related Articles