Home » वोडाफोन व आइडिया ला रहे एफपीओ, 18 अप्रैल को होगा ओपन

वोडाफोन व आइडिया ला रहे एफपीओ, 18 अप्रैल को होगा ओपन

by Rakesh Pandey
VI Fpo
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बिजनेस डेस्क : वोडाफोन आइडिया लिमिटेड की ओर से शुक्रवार को 18,000 करोड़ रुपये के एफपीओ (VI Fpo) लाने का ऐलान किया गया है। जानकारी के मुताबिक, ये एफपीओ 18 अप्रैल से लेकर 22 अप्रैल तक आम निवेशकों को लिए खुलेगा। एंकर निवेशकों के ऑफर को 16 अप्रैल को एप्रूव किया जाएगा।

एफपीओ का प्राइस बैंड 10 रुपये से लेकर 11 रुपये तय किया गया है। इसका लॉट साइज 1298 शेयरों का होगा। आईपीओ में निवेश करने के लिए कम से कम 14,278 रुपये की आवश्यकता होगी। वहीं, 15 अप्रैल से कंपनी रोड शो भी शुरू करेगी, जिसमें निवेशकों और एनालिस्ट से मुलाकात की जाएगी। ये रोड शो ऑफर की क्लोजिंग तक चलेगा।

कंपनी ने दी यह जानकारी (VI Fpo)

बता दें कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि 11 अप्रैल 2024 को बोर्ड ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज, गुजरात के साथ रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) को स्वीकार करने और दाखिल करने को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही वोडाफोन आइडिया 15 अप्रैल से ऑफर के खत्म होने तक रोड शो करेगी, जिसमें वह इन्वेस्टर्स के साथ ही एनालिस्ट के साथ बातचीत करेगी।

एक अलग नोटिस में कंपनी ने कहा था, “कृपया ध्यान दें कि पूंजी जुटाने वाली समिति की एक बैठक 12 अप्रैल 2024 को होने वाली है, जिसमें अन्य बातों के अलावा, प्राइस बैंड और डिस्काउंट यदि कोई हो, पर विचार और अनुमोदन किया जाएगा।

एफपीओ के एंकर निवेशक हिस्से या योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए आरक्षित हिस्से को पहले ही पूरी तरह से सब्सक्राइब किया जा चुका है। एफपीओ में बुक का 50% आमतौर पर क्यूआईबी के लिए, 35% खुदरा निवेशकों के लिए और शेष उच्च-नेटवर्थ व्यक्तियों (एचएनआई) के लिए आरक्षित होता है।

क्या होता है FPO?

फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा एक कंपनी, जो पहले से ही शेयर बाजार में लिस्टेड है, निवेशकों या मौजूदा शेयरधारकों, आम तौर पर प्रमोटरों को नए शेयर जारी करती है। आसान भाषा में बताए तो ऐसी लिस्टेड कंपनी जो FPO के माध्यम से सेकेंडरी मार्केट में नए शेयर जारी करती है। कंपनी इन शेयरों के इश्यू के जरिए एडिशनल फंड जुटाती है। बता दें कि FPO एक फिक्स पीरियड के लिए ही होता है। वहीं, एफपीओ के शेयर मिलने के बाद किसी तय तारीख से इन शेयरों की बाइंग और सेलिंग होती है।

READ ALSO: व्यापारियों पर पुलिसिया लाठीचार्ज की उच्चस्तरीय जांच और जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई हो : सिंहभूम चैंबर

Related Articles