Chaibasa Hindi News : चाईबासा : झारखंड सरकार के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने पश्चिमी सिंहभूम के जिला शिक्षा पदाधिकारी टोनी प्रेमराज टोप्पो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजेश प्रसाद ने एक पत्र जारी करते हुए टोप्पो के वेतन को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है। उन पर अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही और स्वेच्छाचारिता का आरोप है।
इस कार्रवाई के तहत न केवल जिला शिक्षा पदाधिकारी का वेतन रोका गया है, बल्कि कार्यालय में पदस्थापित सभी क्लर्क, आरईओ, निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों का वेतन भी अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। यह कार्रवाई शिक्षा विभाग में व्याप्त अनियमितताओं और लापरवाही पर रोक लगाने के उद्देश्य से की गई है।
गौरतलब है कि झारखंड में इससे पहले भी 15 जिलों के डीईओ के वेतन पर रोक लगाई गई थी, जब उन्होंने शिक्षकों के वेतन भुगतान में लापरवाही बरती थी। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इन जिलों के डीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है और माना जा रहा है कि आगे भी ऐसी कार्रवाई हो सकती है।
माना जा रहा है कि शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अब अपने काम में सुधार लाने की कोशिश करेंगे, ताकि उन्हें ऐसी कार्रवाई का सामना न करना पड़े। इस बीच, पश्चिमी सिंहभूम समाहरणालय संवर्ग के कर्मियों की 9 सूत्री मांगों को लेकर कलमबंद हड़ताल की खबरें भी सामने आई हैं। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई का क्या असर होता है और आगे क्या कदम उठाए जाते हैं।
Read Also- Chaibasa Crime News : बंदगांव के स्कूल में चोरी का मामला सुलझा, एक गिरफ्तार, सामान बरामद