चक्रधरपुर (पश्चिमी सिंहभूम) : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला में चक्रधरपुर अनुमंडल स्थित कराईकेला थाना क्षेत्र के लालबाजार गांव के पास एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब एक अनियंत्रित ट्रैक्टर लगभग 10 फीट गहरे कैनाल में जा गिरा और पलट गया।
मृतकों की पहचान और हादसा
मृतकों की पहचान बुधु बोदरा (20 वर्ष) और भागीरथी गोप (22 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों युवक हुड़ंगदा गांव के रासीसाई टोला निवासी थे। बताया जाता है कि दोनों किसी काम से गांव के एक व्यक्ति का डाला ट्रैक्टर लेकर निकले थे। जैसे ही वे लालबाजार गांव के पास पहुंचे, ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह तेजी से कैनाल में गिर गया।
दबे शवों को ग्रामीणों ने निकाला
हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर के नीचे दबकर ही दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बड़ी मशक्कत से दोनों के शव ट्रैक्टर के नीचे से निकाले। बाद में उन्हें चक्रधरपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस कर रही जांच, दोनों परिवार में मातम
घटना की जानकारी मिलते ही कराईकेला थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरे गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों की मांग है कि मृतकों के परिवार को सरकारी सहायता और मुआवज़ा प्रदान किया जाए।