तिरूवनंतपुरमः केरल के वायनाड सीट पर मिली प्रचंड जीत के बाद कांग्रेस सांसद और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड पहुंची है। सदन में अपने पद की शपथ लेने के बाद यह पहला मौका है, जब प्रियंका वायनाड की जनता से रूबरु हो रही है। इस दौरान दोनों भाई-बहन की जोड़ी ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला।
शहीदों को दी श्रद्धांजलि
उपचुनाव में मिली बड़ी जीत के बाद हुई इस संयुक्त रैली में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और प्रियंका ने जनता का धन्यवाद किया। राहुल ने मुक्कम में प्रियंका के साथ भूस्खलन में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने भाषण की शुरूआत की।
दुर्भाग्यवश हम सरकार में नहीं है….
राहुल ने अपने भाषण में कहा कि उनकी पार्टी उन लोगों के साथ खड़ी है, जिन्होंने अपने परिजनों व अपनी संपत्ति को खोया है। राहुल ने कहा कि दुर्भाग्य से हम सरकार में नहीं है, इसलिए हम वो नहीं कर सकते, जो सरकार कर सकती है। इसलिए मैंने अपनी बहन प्रियंका और के सी वेणुगोपाल से कहा कि पीड़ितों की मदद के लिए हमें केरल सरकार पर दबाव डालनी चाहिए।
पीएम केरल की जनता से कर रहे भेदभाव
इस दौरान राहुल ने पीएम मोदी पर केरल की जनता से भेदभाव का भी आरोप लगाया। राहुल का मानना है कि पीएम उन्हें वो सहायता नहीं दे रहे है, जिसके वे हकदार है। राहुल ने कैफे जुलाई 30 का उदाहरण देते हुए कहा कि यह सबसे अच्छा उदाहरण है। उन्होंने उस परिवार के 11 सदस्यों को खो दिया और कुछ दिनों बाद उन्होंने अपनी पत्नी के कैफे खोलने के सपने को पूरा किया।
हम दोनों ने शपथ ली, लेकिन हम एक ही है
कैफे का नाम रखा गया- जुलाई 30. राहुल ने कहा अगली बार जब मैं उस इलाके में जाऊंगा, तो मैं उस कैफे का दौरा करूंगा और उनका समर्थन करूंगा। प्रियंका गांधी की जीत पर बात करते हुए राहुल ने कहा कि प्रियंका और राहुल दो व्यक्ति शपथ ले रहे है, लेकिन उससे भी बढ़कर, हम वायनाड के लोगों के दिल में एक भावना हैं। और वायनाड के लोगों ने हम पर भरोसा किया है, हम पर विश्वास किया है और कहा है कि संसद में जाओ।
प्रियंका ने कहा, मैंने दो छेट दोस्त बनाएं
सभी को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि मुझे जीत दिलाने के लिए मैं आप सबकी आभारी हूं। जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि 35 साल से मैं चुनाव प्रचार कर रही हूं। मैंने 35 सालों में लाखों की भीड़ से मुलाकात की है। वायनाडु से सांसद प्रियंका ने कहा मुझे आप सबके चेहरे याद है। हर बच्चा, हर मां की आवाज अब मैं उठाऊंगी। आगे प्रियंका ने कहा कि जब मैं यहां आई, तो मैंने दो छोटे दोस्त बनाएं, एक का नाम है लावण्या और दूसरे का मुहम्मद हानि। दोनों ने ही अपने परिवार को खो दिया है।