RANCHI : घर से काम करने के लिए निकली एक महिला के लापता होने की शिकायत परिजनों ने रांची के मांडर थाने में की है। पुलिस से महिला की खोजबीन की गुहार लगाई है। लापता हुई महिला कायनात प्रवीण उर्फ मुस्कान मांडर थाना क्षेत्र के मालती गांव निवासी अमजद गद्दी की पत्नी है।
रांची में 15 दिन से महिला लापता
पति अमजद गद्दी ने अपनी पत्नी के गायब होने के मामले में अयूब अंसारी और सोनी खातून के खिलाफ मांडर थाना में लिखित रूप से शिकायत की है। अमजद ने अंसारी दंपति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अमजद ने पत्नी के साथ अनहोनी होने की आशंका जताई है। शिकायत में दावा किया गया है कि अयूब अंसारी के घर के आसपास पूछने पर पता चला है कि वह मानव तस्करी का काम करता है। लिहाजा पूरे मामले की जांच की मांग की गई है।
कुछ ऐसा है पूरा विवाद
शिकायत में कहा गया है कि अमजद अपनी पत्नी के साथ चान्हों में किराये के मकान में रह रहा था। 15 दिन पहले अयूब अंसारी एवं उसकी पत्नी सोनी खातून मेरे घर आये। बोले कि तुम्हारी पत्नी कायनात प्रवीन उर्फ मुस्कान को कम दिला देंगे। यह कहकर मेरी पत्नी को अपने साथ ले गए।
2 दिन अपने घर डहू टोला थाना चान्हो में अपने साथ रखा। उसके बाद कायनात को काम दिलाने कहां ले गए कुछ भी पता नहीं चल रहा है। अयूब अंसारी से फोन कर पूछने से धमकी दी जा रही है। अयूब की ओर से कहा जा रहा है कि जितना भी दौलत लूटा दो, तुम्हारी पत्नी अब नहीं मिलेगी। इसे लेकर अमजद गद्दी ने मांडर पुलिस से अयूब अंसारी और सोनी खातून से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
READ ALSO : बेटे की चाहत में गर्भ में पल रही बेटी के साथ बहू को भी मारकर खेत में फेंक दिया, जानें क्या हैं पूरा मामला?