Home » Women’s Hockey India League : सूरमा क्लब ने दिल्ली एसजी पाइपर्स को 5-1 से हराया

Women’s Hockey India League : सूरमा क्लब ने दिल्ली एसजी पाइपर्स को 5-1 से हराया

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : सोमवार को मोरहाबादी के जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में सूरमा हॉकी क्लब और दिल्ली एसजी पाइपर्स के बीच मैंच खेला गया। इसमें सूरमा हॉकी क्लब ने शुरू से ही बढ़त बनाए रखी। पहले क्वार्टर में ही सूरमा की टीम ने तीन गोल कर मैच अपने पक्ष में कर लिया। दूसरे क्वार्टर में दोनों ही टीमों ने जोर लगाया। तीसरे क्वार्टर में सूरमा की टीम ने एक गोल दागकर जीत की ओर कदम बढ़ा दिया।

सूरमा की ओर से चार्लोट एंगलबर्ट ने 6ठे मिनट में पहला गोल दागा। इसके बाद सोनम ने 9वें मिनट में दूसरा गोल टीम की ओर से किया। चार्लोस स्टीफनहोर्स्ट ने 10वें मिनट में तीसरा गोल कर मैच को रोमांचक बना दिया। 36वें मिनट में चार्लोस स्टीफनहोर्स्ट ने एक और गोल दागकर मैच का रुख बदल दिया। 60वें मिनट में पेनी स्किविब ने एक और गोल दागकर मैच जीत लिया। मैच के दौरान ज्योति और सोफी हैमिल्टन को रेड कार्ड दिया। इसके अलावा दिल्ली की टीम को 3 पेनाल्टी कार्नर मिले। लेकिन, टीम इसे गोल में नहीं बदल सकी।

मैच हाइलाइट्स

मोरहाबादी के जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में खेला गया रोमांचक मैच
पहले क्वार्टर में ही सूरमा की टीम ने तीन गोल कर अपने पक्ष में कर लिया मैच
सूरमा की ओर से चार्लोट एंगलबर्ट ने छठे मिनट में दागा पहला गोल
36वें मिनट में चार्लोस स्टीफनहोर्स्ट ने एक और गोल कर बदल दिया मैच का रुख
60वें मिनट में पेनी स्किविब ने एक और गोल दागकर मैच पर जमा लिया कब्जा

Read Also- IPL 2025 से पहले Lucknow Super Giants ने कप्तान का किया ऐलान, ऋषभ पंत को मिली कमान

Related Articles