Home » Gorakhpur News: दिल्ली और मिल्कीपुर में BJP की जीत पर ढोल नगाड़ों पर जमकर झूमे CM सिटी गोरखपुर के कार्यकर्ता

Gorakhpur News: दिल्ली और मिल्कीपुर में BJP की जीत पर ढोल नगाड़ों पर जमकर झूमे CM सिटी गोरखपुर के कार्यकर्ता

बीजेपी महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की विजय ने साबित कर दिया कि दिल्ली की जनता ने नरेंद्र मोदी के विकास के मॉडल को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा, "दिल्ली में अराजकता और गुंडागर्दी थी।

by Anurag Ranjan
दिल्ली और मिल्कीपुर में BJP की जीत पर ढोल नगाड़ों पर जमकर झूमे CM सिटी गोरखपुर के कार्यकर्ता
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर: दिल्ली और मिल्कीपुर विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जबरदस्त जीत के बाद सीएम सिटी गोरखपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने गोरखपुर स्थित पार्टी कार्यालय पर विजय उत्सव मनाया। ढोल नगाड़ों की आवाज से गोरखपुर गूंज उठा। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर और पटाखे जलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।

भाजपा ने एक तरफ मिल्कीपुर सीट पर समाजवादी पार्टी (सपा) को हराया, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को सत्ता से बाहर कर दिया। जैसे ही दिल्ली के रुझान सामने आए, बीजेपी नेताओं के चेहरों पर खुशी साफ नजर आने लगी। 2013 से दिल्ली में आम आदमी पार्टी का शासन था, और इस बार बीजेपी ने दिल्ली की सत्ता में अपनी वापसी की है।

बीजेपी महानगर अध्यक्ष बोले- जनता ने नरेंद्र मोदी के विकास के मॉडल को स्वीकार किया

इस ऐतिहासिक जीत पर बीजेपी महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की विजय ने साबित कर दिया कि दिल्ली की जनता ने नरेंद्र मोदी के विकास के मॉडल को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा, “दिल्ली में अराजकता और गुंडागर्दी थी, और आम आदमी पार्टी के नेताओं के गलत कार्यों ने वहां की स्थिति को बिगाड़ दिया था। अब दिल्ली की जनता ने तय किया है कि वह देश के अन्य हिस्सों की तरह दिल्ली का भी विकास चाहती है।”

राजेश गुप्ता ने मिल्कीपुर की जीत को भी ऐतिहासिक बताया और कहा कि जीत यह संदेश देती है कि 2027 में यूपी में फिर से योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनेगी। उन्होंने मिल्कीपुर की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि मिल्कीपुर की जनता ने यह दिखा दिया कि अयोध्या में केवल प्रभु राम का शासन होगा, न कि किसी और का।

Read Also: Delhi Election Result : जिन्हें मालिक होने का घमंड था, उन्हें हुआ सच का सामना- पीएम मोदी

Related Articles