Home » Jharkhand: पलामू में प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई, डेढ़ दर्जन से अधिक अवैध क्लिनिक सील

Jharkhand: पलामू में प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई, डेढ़ दर्जन से अधिक अवैध क्लिनिक सील

पिछले दिनों अवैध क्लिनिकों में लापरवाही से patients death के कई मामले सामने आए थे।

by Reeta Rai Sagar
illegal nursing home shutdown in Palamu
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पलामू, 1 सितंबर : झारखंड के पलामू जिले में अवैध रूप से संचालित क्लिनिकों के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। उपायुक्त समीरा एस के निर्देश पर सोमवार को जिले के विभिन्न अंचलों में छापेमारी कर डेढ़ दर्जन (18) से अधिक अवैध क्लिनिकों को सील कर दिया गया।

उपायुक्त ने अंचल अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी और थाना प्रभारियों को साफ निर्देश दिया था कि उनके क्षेत्र में चल रहे सभी illegal clinics की जांच कर उन्हें तत्काल बंद किया जाए।

अवैध क्लिनिकों पर गिरी गाज

पिछले दिनों अवैध क्लिनिकों में लापरवाही से patients death के कई मामले सामने आए थे। इसी को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने यह कदम उठाया।

  • सदर अंचल: लूपिन डायग्नोस्टिक, जानकी मेमोरियल, वैष्णवी डायग्नोस्टिक, रांची इएनटी न्यूरोकेयर, विद्यांचल हॉस्पिटल का ओपीडी और कृष्णा हॉस्पिटल की फार्मेसी सील।
  • हरिहरगंज: रागिनी क्लिनिक सील, पांच हॉस्पिटल की जांच।
  • विश्रामपुर: रानी क्लिनिक, शिवम क्लिनिक, खुशी क्लिनिक सील।
  • नवाबज़ार: अंकिता क्लिनिक और एके विश्वास क्लिनिक सील।
  • उंटारी रोड, पांडु, नौडीहा बाजार: कुल पांच अवैध क्लिनिकों को सील किया गया।

लगातार जारी है अभियान

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई सिर्फ शुरुआत है। आने वाले दिनों में जिलेभर में चल रहे सभी unregistered clinics और illegal hospitals पर शिकंजा कसा जाएगा।

Also Read: Palamu Crime News : रेहला से अगवा कर पाटन में कार चालक की लूट के बाद हत्या की कोशिश, ब्लेड से काटा गला, जानें पूरी घटना

Related Articles

Leave a Comment