Home » XLRI Jamshedpur; एकेडमी और इंडस्ट्री के बीच के गैप को पाटना समय की मांग: एक्सेंचर की सीनियर एमडी सी लक्ष्मी

XLRI Jamshedpur; एकेडमी और इंडस्ट्री के बीच के गैप को पाटना समय की मांग: एक्सेंचर की सीनियर एमडी सी लक्ष्मी

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : भारत के प्रमुख प्रबंधन संस्थान एक्सएलआरआई ज़ेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, जमशेदपुर द्वारा “Rendezvous with XLRI – Bengaluru 2025” शीर्षक से कॉर्पोरेट सम्मेलन का आयोजन बेंगलुरु स्थित ताज एमजी रोड होटल में किया गया। इस सम्मेलन में उद्योग और शिक्षा जगत की जानी-मानी हस्तियों ने भाग लिया और “भविष्य के कार्य, कौशल और नेतृत्व” विषय पर अपने विचार साझा किए।

इस विशेष अवसर पर एक्सेंचर की सीनियर मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीएचआरओ सी लक्ष्मी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने कहा कि आज के तेज़ी से बदलते टेक्नोलॉजिकल परिदृश्य में कंपनियों और शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका और ज़िम्मेदारी साझा हो चुकी है। स्किल डेवलपमेंट, लीडरशिप ग्रोथ और ह्यूमन वैल्यूज़ अब केवल एचआर का विषय नहीं, बल्कि रणनीतिक प्राथमिकताएं बन गई हैं। सी लक्ष्मी ने कहा कि एक्सएलआरआई जैसे संस्थान इन बदलावों के अग्रदूत हैं, जो भविष्य के लीडर्स को न केवल स्किल्स बल्कि सामाजिक ज़िम्मेदारी और मूल्य आधारित शिक्षा के साथ तैयार कर रहे हैं। इसके बाद हुई पैनल चर्चा का विषय था “भारतीय परिप्रेक्ष्य में भविष्य का कार्य, कौशल और प्रतिभा”, जिसमें देश के प्रमुख कॉर्पोरेट लीडर्स
प्रीथा राधाकृष्णन (पार्टनर, डेलॉइट), प्रतीक रॉय चौधरी (वरिष्ठ एचआर लीडर), अजय कुमार (संस्थापक, थाउसेंट्रिक) और रंजीता घोष (ग्लोबल सीएमओ, विप्रो) शामिल थे।

चर्चा में Gen Z की कार्यशैली, डिजिटल स्किल्स की ज़रूरतें, और हाइब्रिड लीडरशिप की चुनौतियों को रेखांकित किया गया। पैनल ने इस बात पर सहमति जताई कि युवा कार्यबल को लीड करने के लिए कंपनियों को लचीलापन, डिजिटल दक्षता और मूल्य आधारित नेतृत्व की ओर कदम बढ़ाना होगा। कार्यक्रम का संचालन एक्सएलआरआई के प्रोफेसर कनकराज ए. ने किया, जिन्होंने संस्थान के प्रमुख कोर्सेज – पीजीडीएम (बीएम), पीजीडीएम (एचआरएम), जीएमपी, एफपीएम, और ईएफपीएम – की जानकारी दी। उन्होंने इंडस्ट्री-कनेक्ट इनिशिएटिव्स जैसे एक्सप्लोर CXO प्लेटफॉर्म, कॉर्पोरेट लेक्चर सीरीज़ और एडवाइजरी काउंसिल पर भी प्रकाश डाला।

कॉर्पोरेट रिलेशंस और प्लेसमेंट की वाइस प्रेसिडेंट रजनी रंजन ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम में एक्सएलआरआई के वरिष्ठ प्रोफेसर गिरीधर रामचंद्रन और प्रोफेसर सुनील सारंगी की उपस्थिति ने आयोजन को और भी समृद्ध बनाया। इस सम्मेलन में 60 से अधिक कंपनियों के 100 से ज्यादा वरिष्ठ प्रतिनिधियों और एक्सएलआरआई के कई पूर्व छात्रों ने भाग लिया। यह आयोजन एक्सएलआरआई की इंडस्ट्री-अकैडेमिया साझेदारी की प्रतिबद्धता, नेतृत्व विकास की सोच और गुणवत्ता पर केंद्रित शिक्षा की स्पष्ट मिसाल प्रस्तुत करता है।

Read also Ranchi Railway Station : रील बनाने पर पड़ी डांट तो निकल भागे किशोर, आरपीएफ ने रांची में किया बरामद

Related Articles