Home » RANCHI CRIME : ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करते 4 तस्कर गिरफ्तार, बिहार से लाकर करते थे रांची में सप्लाई

RANCHI CRIME : ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करते 4 तस्कर गिरफ्तार, बिहार से लाकर करते थे रांची में सप्लाई

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: रांची जिले के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में अवैध नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री की गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस उप-महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक को प्राप्त सूचना के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक और कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान बिड़ला मैदान क्षेत्र में दो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान विशाल मित्तल उर्फ हेमन्त मित्तल और आरिफ इकबाल के रूप में हुई है। वहीं पुरानी रांची से भी पुलिस ने एक युवक और युवती को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है।

सासाराम से लाते थे ब्राउन शुगर

पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत दोनों की विधिवत तलाशी ली गई, जिसमें विशाल के पास से 1.63 ग्राम ब्राउन शुगर जैसी सामग्री और एक सेलकोर कंपनी का मोबाइल बरामद हुआ। वहीं, आरिफ के पास से 1.23 ग्राम ब्राउन शुगर, एक रियलमी और एक एप्पल कंपनी का मोबाइल फोन, तथा एक यामाहा एफजेड एस मोटरसाइकिल जब्त की गई। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे ब्राउन शुगर सासाराम से लाकर रांची के विभिन्न इलाकों जैसे हिन्दपीढ़ी, हरमू, मधुकम और विधानगर में बेचते हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर सुखदेवनगर थाना में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(a)/22 और भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 111(2)(b) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।

Related Articles