जमशेदपुर: काेल्हान विश्वविद्यालय के स्नातक छठवें सेमेस्टर 2020-23 की परीक्षा 9 अक्टूबर से शुरू हाेगी और 17 अक्टूबर तक संचालित हाेगी। यह परीक्षा दाे पालियाें में ली जाएगी। इसकी पहली पाली सुबह 9 बजे से शुरू हाेकर दाेपहर 12 बजे तक संचालित हाेगी। वहीं दूसरी पाली दाेपहर 1 बजे से शुरू हाेकर शाम 4 बजे तक चलेगी। विवि के परीक्षा विभाग की ओर से इस परीक्षा के लिए केंद्राें का भी निर्धारण कर दिया गया है।
21 केंद्राें पर 9 अक्टूबर से शुरू हाेगी स्नातक VI सेमेस्टर की परीक्षा
जारी नाेटिफिकेशन के तहत परीक्षा के लिए कुल 21 केंद्र बनाए गए हैं जहां करीब 22 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसके साथ ही केंद्र बनाए गए सभी काॅलेजाें के प्रिंसिपलाें काे केंद्राधीक्षक बनाया गया है और उन्हें परीक्षा की तैयार निर्धारित समय से पहले पूरा करने काे कहा गया है। इसके साथ ही परीक्षा में कदाचार राेकने के लिए पांच टीमें गठीत की गयी है जाे समय समय पर संबंधित केंद्राें का निरीक्षण करेगी।
पांच महीने की देरी हाे रही है परीक्षा:
स्नातक छठवें सेमेस्टर की परीक्षा करीब 5 महीने की देरी से हाे रही है। नियमत इसे मई से जून के बीच संपन्न हाे जानी चाहिए जबकि जुलाई से पहले परीक्षा परिणाम। लेकिन केयू अक्टूबर में परीक्षा ले रहा जाे पूरे महीने चलेगा औरर इसका परीणाम नवंबर के अंत में आएगा। इस परीक्षा के देरी से हाेने से स्नातक के छात्र दूसरे विवि में पीजी नामांकन के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। यही नहीं केयू में भी पीजी नामांकन की प्रक्रिया शुरू नहीं हाे पा रही है।
इन केंद्राें पर हाेगी परीक्षा:
एबीएम काॅलेज गाेलमुरी, बहरागाेड़ा काॅलेज, जीसी जैन काॅमर्स काॅलेज चाईबासा, घाटशिला काॅलेज, ग्रेजुएट काॅलेज, काेआपरेटिव काॅलेज, वर्कर्स काॅलेज, जेएलएन काॅलेज चक्रधरपुर, केएस काॅलेज सरायकेला, एलबीएसएम काॅलेज, सिंहभूम काॅलेज चांडिल, टाटा काॅलेज चाईबासा, बीडीएसएल महिला काॅलेज, करीम सिटी काॅलेज, पटमदा डिग्री काॅलेज, संत आगस्टीन काॅलेज, नाेवामुंडी काॅलेज, महिला महाविद्यालय सरायकेला खरसावां, माॅडल महाविद्यालय सरायकेला खरसावां, डिग्री काॅलेज मनाेहरपुर व एजेके काॅलेज चाकुलिया।
READ ALSO : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के नए परिसर का राज्यपाल 11 काे करेंगे उद्घाटन, सीएम भी रहेंगे माैजूद