Home » बिहार विधानसभा में इंटर, मैट्रिक पास कैंडिडेट के लिए निकली वैकेंसी, जानें आवेदन की प्रक्रिया

बिहार विधानसभा में इंटर, मैट्रिक पास कैंडिडेट के लिए निकली वैकेंसी, जानें आवेदन की प्रक्रिया

by Rakesh Pandey
Bihar Vidhansabha Recruitment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एजुकेशन डेस्क, पटना: बिहार विधानसभा सचिवालय में नौकरी (Bihar Vidhansabha Recruitment) पाने का एक मौका है। विधानसभा सचिवालय बिहार ने ड्राइवर, सुरक्षा गार्ड, ऑफिस अटेंडेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) के तहत भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार 1 जनवरी, 2024 से इस भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं, आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी, 2024 है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थी अपना आवेदन शुल्क 23 दिसंबर तक जमा कर सकते हैं।

इन पदों पर होगी भर्ती

यह भर्ती अभियान 183 रिक्तियों को भरने के लिए (Bihar Vidhansabha Recruitment) चलाया जा रहा है। इनमें-
सुरक्षा गार्ड: 80
डाटा एंट्री ऑपरेटर: 40
ड्राइवर: 09
ऑफिस अटेंडेंट: 54
इस भर्ती में सेलेक्ट होने पर उम्मीदवार को पद अनुसार 18 हजार रुपए से लेकर 81100 रुपए तक सैलरी मिलेगी।

Bihar Vidhansabha Recruitment: शैक्षणिक योग्यता

जो भी उम्मीदवार बिहार विधानसभा की तरफ से जारी की गई वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो उनकी शैक्षणिक योग्यता सुरक्षा कर्मी और डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा बारहवीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही ड्राइवर और कार्यालय परिचारी की शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए, तो किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं पास होना चाहिए।

जानिए आयु सीमा

जो भी उम्मीदवार बिहार विधानसभा के द्वारा जारी की गई वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं (Bihar Vidhansabha Recruitment) तो उनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। एससी एसटी ओबीसी के उम्मीदवार को आयु सीमा में नियम अनुसार छूट दिया जाएगा।

कितना है आवेदन शुल्क?

ऑफिस अटेंडेंट और ड्राइवर के लिए: आवेदन शुल्क ₹400 है। एससी/एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹100 है।
डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए: आवेदन शुल्क ₹600 है। एससी/एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹150 है।
सुरक्षा गार्ड के लिए: आवेदन शुल्क ₹675 है। एससी/एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹150 है।

ऐसे करें अप्लाई

सबसे पहले आप सभी उम्मीदवार को बिहार विधानसभा की ऑफिसियल वेबसाइट (vidhansabha.bih.nic.in) के होम पेज पर विजिट करना होगा। उसके बाद बिहार विधानसभा के ऑफिशल नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर अच्छी प्रकार से पढ़ लें। फिर बिहार विधानसभा रिटायरमेंट 2024 वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। उसमें मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही भरें। (Bihar Vidhansabha Recruitment)

फिर मांगे गए दस्तावेज को स्कैन कर अच्छी प्रकार से अपलोड कर दें। इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग या किसी अन्य कार्ड से करें। अंत में सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें। क्लिक करते ही आपको एक रिसीविंग प्राप्त होगा, जिसे आप प्रिंट आउट के जरिए निकलवा कर अपने पास सुरक्षित रख लें, ताकि भविष्य में कभी काम दे।

READ ALSO: CUET 2024: आवेदन शुल्क में वृद्धि के साथ पेपर कोड चयन में बदलाव, 4 पेपर कोड ही चुन सकेंगे स्टूडेंट, 3 शिफ्ट में प्रवेश परीक्षा होगी

Related Articles