Home » Sikkim Road accident : सिक्किम में सेना के चार जवानों की रोड एक्सीडेंट में मौत

Sikkim Road accident : सिक्किम में सेना के चार जवानों की रोड एक्सीडेंट में मौत

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गंगटोक :  Sikkim Road accident : भारत-चीन बाॅर्डर के पास नॉर्थ सिक्किम में भारतीय सेना का ट्रक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया। इस दुर्घटना में 4 जवानों की मौत हो गई है। ये ट्रक सड़क से फिसलकर लगभग 800 फीट गहरी खाई में गिर गया। ये हादसा उस समय हुआ, जब सेना का ट्रक पश्चिम बंगाल के पेडोंग से सिक्किम के पाकयोंग जिले में सिल्क रूट के रास्ते ज़ुलुक जा रहा था।

यह घटना सिक्किम में रेनॉक रोंगली राज्य राजमार्ग पर दलोपचंद दारा के पास घटी। फिलहाल हादसे की सूचना मिलते ही सेना के अधिकारी और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसे के कारण का अभी तक पता नहीं चला है। वहीं मृतकों में मध्य प्रदेश के रहने वाले ड्राइवर प्रदीप पटेल, मणिपुर के रहने वाले क्राफ्टमैन डब्लू पीटर, हरियाणा के रहने वाले नायक गुरसेव सिंह और तमिलनाडु के रहने वाले सूबेदार के थंगापंडी शामिल हैं। ड्राइवर समेत सभी जवान पश्चिम बंगाल के बिनागुड़ी से एनरूट मिशन कमांड यूनिट के थे। हालाकि इस हादसे को लेकर अभी तक भारतीय सेना की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Sikkim Road accident : गत वर्ष भी हुआ था ऐसा हादसा

वहीं पिछले साल लद्दाख में भी ऐसा ही दर्दनाक हादसा हुआ था। अगस्त में भारतीय सेना का एक वाहन हादसे का शिकार हो गया था। ये घटना लेह के पास क्यारी गांव में हुई थी। इसमें भी सेना का वाहन खाई में गिर गया था। इस हादसे में नौ जवानों ने जान गंवाई थी। इसमें एक जेसीओ (जूनियर कमीशन अफसर) भी शामिल थे। वहीं इस हादसे से एक साल पहले यानी 2023 में लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में भीषण हादसा हुआ था। श्योक नदी में वाहन के गिरने से 7 जवानों की जान चली गई थी। इसके साथ ही इस दुर्घटना ज्ञमें कई जवान घायल हो गए थे।

Related Articles