रामगढ़ : झारखंड के रामगढ़ जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। इस हादसे में तीन मासूम स्कूली बच्चों और टेंपो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा रामगढ़-बोकारो मार्ग पर एनएच-23 स्थित मठबा टांड़ के पास हुआ, जब स्कूली बच्चों को ले जा रहे टेंपो को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।
घायल बच्चों की हालत स्थिर, ग्रामीणों में आक्रोश
इस हादसे में 10 अन्य बच्चे घायल हो गए, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, सभी बच्चों की हालत अब स्थिर है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शवों के साथ सड़क पर जाम लगा दिया और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई
इस घटना के बाद जिला प्रशासन ने तुरंत एक्शन लिया। झारखंड सरकार द्वारा बढ़ती ठंड को देखते हुए 13 जनवरी तक सभी स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया था। इसके बावजूद गुडविल मिशन स्कूल ने बच्चों को बुलाया। इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए प्रशासन ने स्कूल को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया।
दंडाधिकारी संजीत कुमार की निगरानी में जिला शिक्षा अधिकारी (डीएसई), सीओ गोला और बीडीओ गोला की उपस्थिति में यह कार्रवाई की गई। साथ ही, स्कूल प्रबंधन और प्राचार्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
निजी स्कूलों की मनमानी पर उठे सवाल
यह हादसा निजी स्कूलों की मनमानी और सरकारी आदेशों की अवहेलना को उजागर करता है। ग्रामीणों का सवाल है कि जब सरकार ने स्कूल बंद रखने का स्पष्ट आदेश दिया था, तो स्कूल प्रशासन ने बच्चों को क्यों बुलाया? प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त निगरानी की जाएगी।
Read Also: Tirupati : आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में भगदड़ से तीन की मौत, कई लोगों के घायल होने की आशंका

 
														
