जमशेदपुर : बिष्टुपुर में गुरुवार को एक महिला का शव मिला है। शव मेरीन ड्राइव पर बेल्डीह ग्राम बस्ती के पास मिला। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मरीन ड्राइव पर सड़क किनारे शव मिलने की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई। शव देखने वाले जुटने लगे। इसी बीच किसी ने शव मिलने की जानकारी पुलिस को दे दी। इसके बाद बिष्टुपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एमजीएम अस्पताल ले गई। यहां एमजीएम अस्पताल में शव को शीतगृह में रखवा दिया गया है। पुलिस का कहना है कि शव सड़क किनारे पड़ा हुआ था। शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने मौके पर ही शव की पहचान कराने की कोशिश की मगर कामयाबी नहीं मिली। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
कर्ज के बोझ तले दबे पुट्टी मिस्त्री ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
एमजीएम थाना क्षेत्र के रुपेडांगा के रहने वाले 25 वर्षीय राम कर्मकार ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। मृतक की पत्नी सोनिया कर्मकार का कहना है कि उनके पति ने बैंक से दो लाख रुपये का लोन लिया था। इसी वजह से टेंशन में रहते थे। सोनिया का कहना है कि वह पड़ोस में गई थी। वहां से घर लौटी तो देखा दरवाजा अंदर से बंद है। खटखटाने पर जब दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों की मदद से तोड़ा गया। सोनिया का कहना है कि अंदर उसके पति की लाश फंदे से लटक रही थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह पता चलेगी। ्र
बहरागोड़ा में वाहन ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, मौत
बहरागोड़ा में एक अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में साइकिल सवार टोटासाई गांव के 30 वर्षीय दीपक मुंडा की मौत हो गई। दीपक बहरागोड़ा से मेल देख कर घर लौट रहा था। तभी यह हादसा हुआ। वाहन ने उसकी साइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बर्मामाइंस में कार ने युवक को मारी टक्कर
बर्मामाइंस में एक युवक अनीस मुखी को कार ने गुरुवार को तब टक्कर मार दी जब वह अपने घर से सामान खरीदने निकला था। अनीस सामान खरीद कर दुकान से घर जा रहा था तब यह हादसा हुआ। अनीस को टक्कर मार कर चालक कार लेकर फरार हो गया। अनीस का इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया है।
परसुडीह में कचड़ा फेंकने के विवाद में महिला से मारपीट
परसुडीह के मकदमपुर में कचड़ा फेंकने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस मामले में एक महिला फरहत खातून के साथ मारपीट की गई है। इस मारपीट में महिला का सर फट गया है। परिजनों ने परसुडीह थाने में मामले की शिकायत कर दी है। मगर, पुलिस ने अब तक आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की है। महिला का कहना है कि कुछ आरोपी दुबई से यहां छुट्टी बिताने आए हैं। पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो यह कुछ दिन में फरार हो जाएंगे।

