रांची : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के 12वें दिन मंगलवार को सदन की कार्यवाही 11 बजकर 06 मिनट पर शुरू हुई। कार्यवाही के शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने गिरिडीह में हुई हिंसक घटना और विधि व्यवस्था के सवाल पर बहस की मांग की। बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में हिंदू समुदाय के लोगों को जबरन आरोपी बनाया गया है।
पर्व मना रहे लोगों के पास नहीं था कोई हथियार
उन्होंने कहा कि होली के समय पर एक पक्ष के लोग पर्व मना रहे थे, लेकिन उनके हाथ में कोई भी हथियार नहीं था। इसके बावजूद दूसरे पक्ष ने बोतल बम, तलवार और लाठी-डंडों से हमला किया, जिसके परिणामस्वरूप कई लोग घायल हुए और कई दुकानों को आग लगा दी गई। मरांडी ने कहा कि इस गंभीर मामले पर सदन में बहस होनी चाहिए।
मंत्री ने दिया बहस का आश्वासन
मरांडी ने यह भी बताया कि इस मामले में कुल 80 लोगों को आरोपित किया गया है, जिनमें दोनों समुदायों से समान रूप से 40-40 लोग शामिल हैं। अब तक 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 11-11 लोग दोनों पक्षों से गिरफ्तार हुए हैं। वहीं, वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि ऐसे संवेदनशील मामलों पर पक्ष और विपक्ष दोनों को सावधानी से बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब गृह विभाग के अनुदान मांग पर चर्चा होगी, तब इस मुद्दे पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी। वित्त मंत्री ने कहा कि ऐसी घटनाओं पर राजनीति करना उचित नहीं है। घटना को लेकर भाजपा विधायकों ने जोरदार हंगामा किया और इस मुद्दे पर सदन में अपनी आवाज़ उठाई।