नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो पूरे देश में घूम-घूमकर सुनसान घरों में सेंध लगाता था। ये आरोपी मूलतः मध्य प्रदेश के इंदौर से हैं और ताला-चाबी बनाने के पेशे से जुड़े रहे हैं। ताले खोलने की उनकी काबिलियत ही उन्हें इस आपराधिक रास्ते पर ले गई। दिल्ली के रोहिणी जिले की विजय विहार पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी के गहने, नकदी और चोरी के वाहन बरामद किए हैं।
देशभर में करते थे टारगेट, दिल्ली में 13 वारदातें कबूल कीं
डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सूरजीत सिंह (41), अनिल सिंह (32) और कीर्तन सिंह (24) के रूप में हुई है। ये तीनों इंदौर के कैलाश नगर के रहने वाले हैं और देश के विभिन्न शहरों में घूम-घूमकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। दिल्ली-एनसीआर में ही इन्होंने 13 घरों में चोरी और 9 वाहन चुराने की बात कबूली है।
ताला-चाबी बनाने की कला बनी हथियार
आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे ताला-चाबी बनाने और मरम्मत का काम करते थे, जिससे उन्हें विभिन्न प्रकार के ताले खोलने की तकनीकी जानकारी हो गई। उन्होंने बताया कि वे पहले पॉश रिहायशी इलाकों में रेकी करते, बंद घरों को चिन्हित करते और फिर रात में ऑटो-रिक्शा या चोरी की बाइक से वारदात को अंजाम देते थे।
महिपालपुर के होटल में ठहरते थे, चोरी के लिए बाइक भी चुराते
पुलिस ने बताया कि आरोपी हर महीने दिल्ली आते थे और महिपालपुर के किसी होटल में ठहरते थे। इलाके में रेकी करने के बाद वे पहले किसी बाइक या स्कूटर की चोरी करते और फिर उसी वाहन से चोरी के बाद फरार हो जाते। 20 अप्रैल को विजय विहार में दर्ज चोरी के एक मामले के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मुखबिरों और तकनीकी निगरानी के ज़रिए उन्हें पकड़ने की योजना बनाई।
बरामदगी और केस की सफलता
28 अप्रैल को 50 से अधिक होटलों की तलाशी के बाद तीनों आरोपियों को महिपालपुर के एक होटल से गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 10 सोने की चूड़ियां, 2 हार, 9 अंगूठियां, 7 जोड़ी झुमके, 4 चेन, 22,490 रुपये नकद, 9 चोरी की बाइक/स्कूटर और एक आधुनिक सेंधमारी उपकरण बरामद किया गया।
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
इस गिरफ्तारी से दिल्ली-एनसीआर में 13 घरों में चोरी और 9 वाहन चोरी के मामले सुलझ गए हैं। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और देश के अन्य हिस्सों में की गई वारदातों की जांच में जुट गई है।