जमशेदपुर: देश की सबसे प्रतिष्ठित और विश्व के दूसरे नंबर की कठिन परीक्षाओं में शामिल जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED 2025) का रविवार को पेपर दो पारियों में संपन्न हुआ। पहले पेपर के लिए सुबह 7 बजे से एंट्री शुरू हो गई थी और 8:30 तक विद्यार्थियों को एंट्री दी गई। 9 से 12 बजे तक पहली पारी की परीक्षा हुई। दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 2:30 से 5:30 बजे के बीच में हुई। इसके लिए 2 बजे तक प्रवेश मिला। जमशेदपुर में कुल 762 परीक्षार्थी शामिल हुए।
परीक्षा के दौरान दोनों केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। परीक्षार्थियों की सघन जांच के बाद ही उन्हें केंद्र में प्रवेश मिला। परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटा पहले ही इंट्री की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। दोनों केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक और कदाचारमुक्त तरीके से संपन्न हुई। इस बार परीक्षा में एक अहम बदलाव देखने को मिला।
पिछले 10 साल में सबसे कम सवाल इस बार
पिछले 10 साल में सबसे कम सवाल इस बार पूछे गए हैं। इस बार दाेनाें पेपर में 48-48 साल थे। इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स में 16-16 सवाल शामिल थे। कुल पूर्णांक 180 ही रखा गया, जो पिछले साल की तरह ही रहा। लेकिन पिछली बार 51 सवाल पूछे गए थे। 10 साल में यह पहली बार है जब दाेनाें पेपर काे मिलाकर सवालाें की संख्या 100 के नीचे थी।
2 जून काे जारी हाेगा परिणाम
एग्जाम संपन्न हो जाने के बाद अब 22 मई को कैंडिडेट की रिकॉर्ड रिस्पांस शीट जारी कर दी जाएगी। साथ ही 26 मई को प्रोविजनल आंसर की भी जारी होगी, जिन पर कैंडिडेट 26 मई शाम 5:00 बजे तक आपत्ति दर्ज कर सकेंगे। वहीं, 2 जून को फाइनल आंसर की और रिजल्ट भी जारी हो जाएगा। मालूम हाे कि इस परीक्षा के आधार पर ही देश के सभी आईआईटी में दाखिला मिलेगा।


