Home » Jharkhand NHAI News : निजी व्यक्ति के खाते से ऑनलाइन वापस किया गया गलत तरीके से वसूला गया टोल, NHAI करेगा जांच

Jharkhand NHAI News : निजी व्यक्ति के खाते से ऑनलाइन वापस किया गया गलत तरीके से वसूला गया टोल, NHAI करेगा जांच

टैक्स की गलत वसूली में शामिल हो सकता है कोई गिरोह, जांच में होगा खुलासा, द फोटान न्यूज अखबार ने उजागर किया था एनएचएआइ के टोल प्लाजा से वसूली का मामला

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : राष्ट्रीय राजमार्गों के टोल प्लाजा वाहन मालिकों के फास्टैग खातों से गलत तरीके से टोल टैक्स की कटौती का मामला तूल पकड़ रहा है। द फोटान न्यूज अखबार में इस संबंध में खबर छपने के बाद एनएचएआई ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। यह देखा जा रहा है कि इस तरह की फर्जी कटौती के लिए कौन जिम्मेदार है। अभी जांच शुरू ही हुई है। जांच शुरू होते ही एक फास्टैग खाते में 25 रुपये की रकम वापस कर दी गई है। लेकिन, खास बात यह है कि यह रकम एनएचएआई के किसी बैंक अकाउंट से नहीं भेजी गई। बल्कि, किसी शुभंकर बेरा के निजी पेटीएम खाते से भेजी गई है। इससे लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर एनएचएआई ने अपने अकाउंट से यह रकम क्यों नहीं भेजी।

निजी व्यक्ति के खाते से पैसे की वापसी से सवाल

इसके बाद एनएचएआई ने यह रकम भेज तो दी है। मगर, किसी शुभंकर बेरा नामक व्यक्ति के निजी पेटीएम खाते से कल्पना कुमारी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की गई है। इस ट्रांसफर ने कई सवाल खड‍़े कर दिए हैं। कहा जा रहा है कि अगर पैसे वापस किए जा रहे हैं तो इसे एनएचएआई के ही अकाउंट से भेजा जाना चाहिए। आशंका जताई जा रही है कि कहीं कोई बड़ा रैकेट तो काम नहीं कर रहा है जो लोगों के फास्टैग खातों से रकम उड़ा रहा हो और जब मामले की शिकायत एनएचएआई से की जाती है तो वह पैसे वापस कर रहा है। एनएचएआई की प्रोजेक्ट डाइरेक्टर एकता कुमारी का कहना है कि मामले की जांच चल रही है कि यह कटौती कैसे हुई। यह भी दिखवा लिया जाएगा कि पैसे किस प्रक्रिया के तहत वापस किए जा रहे हैं और इन्हें कौन वापस कर रहा है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

Read also Jharkhand Toll Plaza : घर पर खड़े वाहनों के फास्टैग से फर्जी कटौती का बड़ा खेल, जानें कैसे काटी जा रही आपकी जेब

Related Articles