

Jharkhand Haj : हज पर जाने की ख्वाहिश रखने वालों के लिए जरूरी खबर है। सेंट्रल हज कमेटी ने हज 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 तय की गई है। इस बार झारखंड के हज यात्रियों को रांची या पटना एयरपोर्ट से नहीं, बल्कि गया एयरपोर्ट से उड़ान भरनी होगी।

Jharkhand Haj : रांची-पटना एयरपोर्ट से नहीं होगा हज ऑपरेशन
हालांकि पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल बनकर तैयार हो गया है, लेकिन इसके बावजूद 2026 के हज ऑपरेशन में इसका चयन नहीं किया गया है। रांची एयरपोर्ट को भी इस लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है। सेंट्रल हज कमेटी की लिस्ट के अनुसार, भारत के 17 एयरपोर्ट से ही इस बार हज यात्रियों की फ्लाइट्स ऑपरेट होंगी, जिनमें गया एयरपोर्ट भी शामिल है।

65 साल से अधिक उम्र वालों के लिए अटेंडेंट जरूरी
हज यात्रा पर जाने के इच्छुक 65 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को अपने साथ एक अटेंडेंट (सहायक) ले जाना अनिवार्य किया गया है। यह नियम उनकी सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लागू किया गया है।

पासपोर्ट की वैधता 31 दिसंबर 2026 तक जरूरी
हज 2026 के लिए आवेदन करने वालों का इंटरनेशनल पासपोर्ट 31 दिसंबर 2026 तक वैध होना चाहिए। जिनके पास पासपोर्ट नहीं है, वे हज भवन में पासपोर्ट के ऑनलाइन आवेदन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
अभी से शुरू करें तैयारी
हर साल सीमित सीटों के कारण आवेदन करने वालों की संख्या अधिक होती है। ऐसे में हज 2026 में शामिल होने की इच्छा रखने वाले अभी से आवेदन प्रक्रिया में जुट जाएं और जरूरी दस्तावेजों को समय रहते अपडेट करा लें।
