Chaibasa News: दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के ट्रेन मैनेजर तरुण केरकेट्टा की 23 जुलाई की शाम भालूलता रेलवे स्टेशन के समीप हुई संदिग्ध मौत के मामले की जांच शुरू हो गई है। रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा के निर्देश पर जांच अधिकारी एवं चक्रधरपुर के एडीआरएम अजीत कुमार और रेलवे अस्पताल के सीएमएस डॉ. सुब्रत कुमार मिश्रा ने मंगलवार को राउरकेला पहुंचकर जांच की प्रक्रिया शुरू की।
जांच अधिकारियों ने बंदे भारत ट्रेन से राउरकेला पहुंचने के बाद सड़क मार्ग से भालूलता रेलवे स्टेशन पहुंचे और पैदल घटनास्थल तक जाकर निरीक्षण किया। इसके पश्चात बंडामुंडा स्थित एआरएम कार्यालय में पहुंचकर अधिकारियों ने विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 9 लोगों से पूछताछ की।
जिन लोगों से पूछताछ की गई उनमें ट्रेन चालक रमेश साह, बंडामुंडा रेलवे अस्पताल के डॉक्टर विकास रायगर, नर्स निरुपमा केराई, ड्रेसर राजदेव यादव, भालूलता स्टेशन मास्टर मनीष कुमार कर, स्टेशन के पॉइंट्समेन, सेक्शन कंट्रोलर राकेश कुमार आदि शामिल हैं। सभी से अलग-अलग बिंदुओं पर पूछताछ कर घटना की कड़ियां जोड़ने का प्रयास किया गया।
गौरतलब है कि ट्रेन मैनेजर तरुण केरकेट्टा की मौत को लेकर ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी। संगठन का आरोप है कि रेलवे प्रशासन की लापरवाही के कारण ही तरुण केरकेट्टा की जान गई। इसी को लेकर बीते दिनों चक्रधरपुर दौरे के दौरान गार्ड काउंसिल के पदाधिकारियों ने महाप्रबंधक को एक ज्ञापन भी सौंपा था।
रेलवे द्वारा अब मामले की तह तक जाकर सच्चाई उजागर करने के लिए जांच तेज कर दी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई संभव है।
Also Read: Chaibasa News : हेमंत सरकार में सड़क निर्माण को मिली रफ्तार, टोंटो प्रखंड में लोकेसाई-रेंगड़ाहातु सड़क का भूमि पूजन संपन्न