Jamshedpur (Jharkhand) : पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिले के चाकुलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जोड़िशा गांव में मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत जोतने के दौरान ट्रैक्टर पलटने से उसके चालक की दबकर मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान भातकुंडा निवासी वरुण नायक उर्फ पुटू (Varun Nayak alias Putu) के रूप में की गई है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
कीचड़ बना मौत का कारण, चार घंटे ट्रैक्टर के नीचे दबा रहा चालक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जोड़िशा गांव के खेत में अत्यधिक कीचड़ होने के कारण ट्रैक्टर अचानक असंतुलित हो गया और पलट गया। दुर्भाग्यवश, चालक वरुण ट्रैक्टर के नीचे दब गया। यह एक हृदय विदारक क्षण था, क्योंकि वरुण करीब चार घंटे तक उसी कीचड़ में ट्रैक्टर के नीचे दबा रहा। हादसे के बाद उसका एक पैर और हाथ कीचड़ से बाहर दिखाई दे रहा था, जबकि उसका शेष शरीर ट्रैक्टर के भारी-भरकम वजन के नीचे फंसा हुआ था।
ट्रेक्टर हटाने के लिए मंगवाना पड़ा जेसीबी
घटना की खबर मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। चाकुलिया थाना प्रभारी संतोष कुमार (Santosh Kumar) अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन ट्रैक्टर को हटाने के लिए तत्काल कोई उपाय नहीं था। इसके बाद, एक जेसीबी (JCB) मंगवाई गई, जिसकी मदद से ट्रैक्टर को बड़ी मशक्कत के बाद हटाया जा सका। ट्रैक्टर हटने के बाद वरुण के शव को बाहर निकाला गया और तुरंत चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालांकि, वहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मुआवजे की मांग और ग्रामीणों का आक्रोश
जानकारी के अनुसार, वरुण नायक भालुकबिंदा गांव निवासी परिमल महतो (Parimal Mahto) का ट्रैक्टर लेकर जोड़िशा गांव में खेत जोतने गया था। खेत में कीचड़ की अधिकता ही इस दुखद हादसे का कारण बनी और वरुण की जान चली गई। घटना की खबर फैलते ही आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और प्रशासन से मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की पुरजोर मांग की है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
Also Read : रांची में दिनदहाड़े स्कूल छात्रा का अपहरण, चुटिया थाना क्षेत्र से कार सवार युवकों ने किया किडनैप