

Ranchi (Jharkhand) : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा आयोजित सहायक आचार्य नियुक्ति के लिए सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की तारीख घोषित कर दी गई है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, 19 अगस्त को यह जिला स्तरीय काउंसलिंग होगी।

जानें काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल
यह काउंसलिंग इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 1 से 5) और स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8) के भाषा विषय के सफल और अनुशंसित अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जा रही है।

- स्थान : समाहरणालय भवन, ब्लॉक-ए के कमरा संख्या जी-14 और जी-15
- गणित एवं विज्ञान विषय :
- सुबह 10 बजे से : क्रमांक 1 से 50 तक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग
- दोपहर 2:30 बजे से : क्रमांक 51 से 111 तक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग
कुल 111 सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होनी है, जिसके बाद उन्हें नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। यह प्रक्रिया अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसके बाद उनके सरकारी शिक्षक बनने का सपना साकार होगा।

Permalink:
SEO Keywords:
Meta Description:
